facebookmetapixel
ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दाPaytm पर खतरे की घंटी! Infosys और Britannia पर दांव लगाने की सलाह, चेक करें टारगेट्स, स्टॉप-लॉसStocks to Watch today: HCLTech से लेकर Tata Motors और Paytm तक, गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजरचुनाव से पहले बिहार की तिजोरी पर भारी बोझ, घाटा तीन गुना बढ़ाStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 145 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाक्या देरी से बिगड़ रही है दिवाला समाधान प्रक्रिया?मनरेगा बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे मजदूर, 19 दिसंबर से आंदोलन

70 फीसदी तक दवाओं का नहीं हो पाता कोई यूज, सर्वे ने बताई फेंकी जाने की वजह

पिछले 3 साल में खरीदी गई दवाओं में से 70 फीसदी दवाएं बिना किसी उपयोग के फेंक दी गई और ऐसा हर 4 में से 3 घरों में पाया गया

Last Updated- June 12, 2023 | 11:28 PM IST
medicine price

उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय यह प्रस्ताव लाने का प्रयास कर रहा है कि कोई ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि मरीज उतनी ही दवाएं खरीदे, जितने की उन्हें आवश्यकता हो। मंत्रालय चाहता है कि लोगों को ऐसी सुविधा दी जाए कि उन्हें दवा का पूरा पैक खरीदने के लिए मजबूर न होना पड़े। ऐसे में हाल ही में एक सर्वे आया है जिसमें यह बताया गया है कि लोग 10 से 70 फीसदी खरीदी गई दवाएं फेंक देते हैं और उसका कोई उपयोग नहीं हो पाता है।

यह सर्वे लोकलसर्कल (LocalCircles) की तरफ से कराया गया था, जिसमें 33,000 लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वे में शामिल लोगों में 36 फीसदी लोगों ने बताया कि वे जितनी दवा खरीदते हैं उसकी 10 फीसदी बाहर फेंक देते हैं। 27 फीसदी लोगों का कहना था कि वे 10 से 30 फीसदी तक दवाएं फेक देते हैं। वहीं, 6 फीसदी लोगों का कहना है कि वे 30 से 50 फीसदी दवाएं फेकते ही हैं और 6 फीसदी लोगों ने कहा कि वे जितनी दवाएं खरीदते हैं उसमें से काफी मात्रा में दवाएं बच जाती हैं, जिसका कोई यूज नहीं हो पाता और 50 से 70 फीसदी दवाएं फेंकनी पड़ती हैं।

इस सर्वे में तीन तरह की बातें ध्यान में रखी गई थी। सर्वे में यह पता लगाया गया कि पिछले तीन साल में खरीदी गई दवाओं में से कितनी फीसदी दवाओं का कोई उपयोग नहीं हुआ, कितनी फीसदी दवाएं फेंक दी गई या कितनी दवाएं एक्सपायर हो गईं।

सर्वे में यह सामने आया कि पिछले 3 साल में खरीदी गई दवाओं में से 70 फीसदी दवाएं बिना किसी उपयोग के फेंक दी गई और ऐसा हर 4 में से 3 घरों में पाया गया।

Also read: Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत! मई में खुदरा महंगाई घटकर 25 महीने के निचले स्तर पर

सर्वे में शामिल 50 फीसदी लोगों ने बताया कि केमिस्ट जरूरत से ज्यादा दवा किसी मरीज को देते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर कोई दवा का एक पैकेट है तो वे पूरी दवा दे देते हैं, जबकि कस्टमर को कम ही दवा की जरूरत होती है। सर्वे में शामिल 29 फीसदी लोगों ने कहा कि जब उन्हें ये लगने लगा कि वे स्वस्थ हो गए हैं तो डॉक्टर द्वारा बताए गए समय से पहले ही उन्होंने दवा लेना बंद कर दी। करीब 18 फीसदी लोगों का कहना था कि ई-फार्मेसी से दवाएं जरूरत से ज्यादा यानी higher minimum quantity बेची जाती हैं, जिसके कारण उनका उपयोग नहीं हो पाता।

दूसरी ओर, केमिस्ट का कहना है कि वे उतनी ही दवाएं बेचते हैं जितनी कि मरीज को जरूरत होती है। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट ऐंड ड्रगिस्ट (AIOCD)के जनरल सेक्रेटरी राजीव सिंघल ने कहा, हम कभी भी जरूरत से ज्यादा दवा खरीदने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते हैं। जबकि, मरीज ही जब थोड़ा स्वस्थ महसूस करते हैं तो दवा लेना बंद कर देते हैं, जिसके कारण उनके पास दवाएं बच जाती हैं और उनका उपयोग नहीं हो पाता है। कभी-कभी लोग कुछ कॉमन दवाएं, जैसे पैरासिटामॉल, ऐंटीएसिड खरीद लेते हैं और कुछ समय तक यूज न हो पाने के कारण ये दवाएं एक्सपायर हो जाती हैं।

बता दें कि AIOCD से देशभर के करीब 12 लाख केमिस्ट जुड़े हुए हैं।

Also read: अब अकाउंट नंबर की जगह पर किसी भी नाम का इस्तेमाल कर पाएंगे आप, इस बैंक ने शुरू की सुविधा

सिंघल ने कहा कि देश में बेची जाने वाली कुल दवाओं में से औसतन लगभग 1.5 फीसदी दवाएं एक्सपायर होने के बाद बरबाद हो जाती हैं और इन्हें कंपनियों को वापस भेज दिया जाता है। भारतीय दवा बाजार लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये का है, ऐसे में लगभग 270 करोड़ रुपये मूल्य की दवाएं शेल्फ लाइफ यानी बिना किसी तरह के उपयोग के नुकसान के कारण बरबाद हो जाती हैं। सिंघल ने कहा, ‘इसमें से लगभग 20-30 फीसदी केमिस्ट के पास ही बरबाद हो जाती हैं क्योंकि ये दवाओं के ब्लिस्टर पैक होती हैं जिन्हें वह कंपनियों को वापस नहीं कर सकते हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर ऐसी बरबादी थोक विक्रेताओं के पास होती है।

First Published - June 12, 2023 | 7:48 PM IST

संबंधित पोस्ट