facebookmetapixel
NPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?क्या आपका इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट खो गया है? इसे आसानी से डिजिटली ऐसे करें डाउनलोडसालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये कामक्या आपके पुराने शेयर या डिविडेंड बिना दावे के रह गए हैं? IEPF पोर्टल के जरिए आसानी से ऐसे करें क्लेमWazirX दोबारा शुरू करेगा ट्रेडिंग, एक साल बाद वापसी को तैयारमारुति vs टाटा vs ह्यूंडै! दिवाली की जबरदस्त बिक्री के बाद किस शेयर में दिखेगी रफ्तार? चेक करें चार्ट

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने किया दावा- सरकार ने सशस्त्र बलों से बातचीत के बाद लिया सीजफायर का फैसला

जोशी ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, पहले पूरे देश में होने वाली आतंकी गतिविधियां सीमावर्ती इलाकों तक सीमित हो गई हैं और वहां भी सरकार कार्रवाई कर रही है।

Last Updated- May 11, 2025 | 4:14 PM IST
Pralhad Joshi
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी | फाइल फोटो

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने रविवार को कहा कि भारत की रक्षा और कूटनीति अपनी रणनीति के हिसाब से काम करती है। उन्होंने बताया कि सरकार ने सशस्त्र बलों के साथ चर्चा के बाद पाकिस्तान के साथ सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता किया है। हालांकि, इस समझौते तक पहुंचने से पहले सरकार ने फैसला लिया कि भविष्य में भारत की जमीन पर होने वाला कोई भी आतंकी हमला “युद्ध की कार्रवाई” माना जाएगा और उसका जवाब उसी तरह दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “भारत के पास अपनी ताकत है। पहले, बड़े आतंकी हमलों के बाद भी हमारा जवाब हल्का होता था। लेकिन इस बार, पहले ही दिन हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में करीब नौ आतंकी ठिकानों या लॉन्च पैड्स पर हमला किया। बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए। इसलिए, मैं उन लोगों को जवाब नहीं देना चाहता जो इस सीजफायर की घोषणा की आलोचना कर रहे हैं।” 

ये भी पढ़ें…भारत में अब हर साल बनेंगी 100 ब्रह्मोस मिसाइलें, राजनाथ सिंह ने किया यूनिट का उद्घाटन

पत्रकारों से बात करते हुए जोशी ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, पहले पूरे देश में होने वाली आतंकी गतिविधियां अब सीमावर्ती इलाकों तक सीमित हो गई हैं और वहां भी सरकार गंभीर कार्रवाई कर रही है।

जोशी ने कहा, “भारत और उसके रक्षा बलों की अपनी रणनीतियां हैं, जिसमें कूटनीति और विदेशी मामले शामिल हैं। रक्षा बलों के साथ गहन चर्चा के बाद भारत सरकार ने यह फैसला लिया है। आने वाले दिनों में विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इस बारे में और जानकारी साझा करेंगे।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के मध्यस्थता के दावे पर एक सवाल के जवाब में जोशी ने कहा कि खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) ने सीजफायर उल्लंघन को लेकर अपने भारतीय समकक्ष से बात की थी। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए संबंधित मंत्रालय जवाब देगा।

यह बताते हुए कि सीजफायर की घोषणा से पहले ही भारतीय सरकार ने सख्त रुख अपनाया था कि भविष्य में कोई भी आतंकी हमला “युद्ध की कार्रवाई” माना जाएगा, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सीखना चाहिए।

Also Read: ‘ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी’, वायुसेना का बड़ा दावा, कहा- हमने सभी टारगेट किए पूरे, जल्द देंगे पूरी जानकारी

पाकिस्तान की हरकतों पर भारत का सख्त रुख

इस बीच, केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करांदलजे ने बेंगलुरु में बोलते हुए पाकिस्तान पर सीजफायर तोड़ने के लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया इस बारे में सोचे कि उस देश को कैसे सजा दी जाए जो आतंकवाद का “अड्डा” बन गया है।

उन्होंने दावा किया, “पाकिस्तान आतंकवादियों को बाहर भेज रहा है।” उन्होंने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत और उसके सैनिकों ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया और सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का भाई और परिवार के सदस्य भी शामिल थे।

करांदलजे ने आगे कहा, “हमारे जवाबी हमले से डरकर पाकिस्तान अमेरिका और अन्य देशों के पास गया, सीजफायर की गुहार लगाने।”

First Published - May 11, 2025 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट