facebookmetapixel
ग्लोबल अनिश्चित माहौल में सावधानी से करें निवेश, BFSI समिट में म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों ने दी रायVedanta Q2 Results: मुनाफा 38% गिरकर ₹3479 करोड़ पर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सेटलमेंट से घटा प्रॉफिटपहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई

TPF ने भारत, अमेरिका के बीच व्यापार संबंध को भरोसेमंद माहौल दिया: पीयूष गोयल

Last Updated- January 12, 2023 | 12:17 PM IST
Piyush Goyal

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अमेरिका व्यापार नीति फोरम (टीपीएफ) की बैठक के परिणामस्वरूप व्यवसायों के लिए दोनों देशों के बीच अपने व्यापार और निवेश का विस्तार करने के लिए एक सुगम, मित्रवत और विश्वसनीय माहौल बना है।

गोयल ने 13वीं भारत-अमेरिका टीपीएफ बैठक के समापन पर भारतीय संवाददाताओं के समूह से यह कहा। इस बैठक की सह-अध्यक्षता गोयल के साथ अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने की।

इसमें गोयल ने कहा, ‘‘नवंबर 2021 में हमने इसे (टीपीएफ) नए रूप और जोश के साथ पुन: शुरू किया था। तब से हमने देखा है कि यह पारस्परिक हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों के लिए एक बहुत ही मजबूत और परिणामोन्मुखी चर्चा में बदल गया है।

इसके परिणामस्वरूप कारोबारी माहौल सुगम बना, मित्रवत और भरोसेमंद हुआ जिससे कि व्यवसाय दोनों देशों के बीच अपने व्यापार और निवेश का विस्तार कर सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘व्यापार नीति फोरम वास्तव में एक ऐसा मंच है जिस पर हम विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात कर सकते हैं। यह इस तरह का माहौल देता है जिसमें भारत और अमेरिका परस्पर हितों के मुद्दों के साथ-साथ ऐसे विषयों पर भी चर्चा कर सकते हैं जो दोनों में से किसी भी देश के लिए चिंता का कारण हैं। इन मुद्दों पर बहुत ही खुले माहौल में पारदर्शी तरीके से बात की जा सकती है।’’

टीपीएफ बैठक में ताई ने कहा कि यह मंच व्यापार नीति से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा का मौका दे रहा है और इस तरह अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करने में योगदान दे रहा है। उन्होंने जुझारू व्यापार पर नए टीपीएफ कामकाजी समूह के गठन की जानकारी भी दी। यह नया समूह परस्पर हितों के मुद्दों पर व्यापार केंद्रीय द्विपक्षीय संवाद समेत विभिन्न मुद्दों के लिए एक रूपरेखा देगा ताकि दोनों अर्थव्यवस्थाओं के लिए और जुझारू भविष्य का निर्माण किया जा सके।

अमेरिका भारत कारोबारी परिषद (यूएसआईबीसी) के अध्यक्ष अतुल कश्यप ने भारत-अमेरिका व्यापार नीति फोरम की बैठक को दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में बढ़ाया गया अहम कदम बताया। कश्यप ने कहा, ‘‘संयुक्त बयान और अधिक आर्थिक सहयोग के लिए अमेरिका और भारत की प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करने वाला है।’’

First Published - January 12, 2023 | 12:10 PM IST

संबंधित पोस्ट