facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

दिल्ली में थमने लगी कोरोना की रफ्तार! दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

Last Updated- April 21, 2023 | 3:46 PM IST
coronavirus

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि शहर में कोविड-19 के मामले स्थिर हो रहे हैं तथा आने वाले दिनों में इनमें कमी आने की संभावना है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में यह भी कहा कि हाल के दौर में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से जिन लोगों की जान गई है, उनमें से ज्यादातर मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं और कोविड आकस्मिक था।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,603 नए मामले दर्ज किए गए, संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत रही और तीन मरीजों की मौत हुई। इन मरीजों की मौत होने के साथ ही शहर में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 26,581 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित 7,976 बिस्तरों में से 390 पर मरीज भर्ती हैं।

इससे एक दिन पहले शहर में कोरोना वायरस से छह लोगों की मौत हुई, संक्रमण के 1,757 नए मामले आए और संक्रमण दर 28.63 फीसदी दर्ज की गयी थी। भारद्वाज ने कहा, ‘‘कोविड के मामले स्थिर हो रहे हैं। हाल में यह कहा गया कि मामले बढ़ रहे हैं। अब आने वाले दिनों में इसमें कमी आने की संभावना है।’’

दिल्ली में महामारी के कारण नियमित आधार पर लोगों की मौत होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से ज्यादातर मामलों में मरीजों को लंबे वक्त से गंभीर बीमारी थी और कोविड आकस्मिक हुआ। लेकिन कोई भी मौत दुखद है और यह नहीं होनी चाहिए।’’ कोविड-19 के मामलों को देखते हुए स्कूलों में तथा बच्चों के लिए किसी खास बंदोबस्त के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि अभी ऐसे किसी कदम की योजना नहीं बनायी गयी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘हम शिक्षकों से कह रहे हैं कि जिन छात्रों को खांसी और जुकाम है तो उन्हें आराम करने की सलाह दी जाए। हम अभिभावकों से बच्चों में ऐसा कोई लक्षण दिखने पर उन्हें स्कूल न भेजने की अपील करेंगे।’’

कोविड महामारी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी पर भारद्वाज ने कहा, ‘‘हमारे पास कोविड बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति तथा अन्य समेत सभी व्यवस्था है।’’

बाद में पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की लहर कमजोर पड़ रही है और अगले कुछ हफ्तों में यह खत्म हो जाएगी। उन्होंने दावा किया, ‘‘हम मौत के हर मामले का विश्लेषण करते हैं और ज्यादातर मौत अन्य बीमारियां होने की वजह से हुई। एक स्वस्थ व्यक्ति इस स्वरूप के कारण गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ा है।’’ उन्होंने कहा कि अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।

First Published - April 21, 2023 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट