अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मंगलवार को घोषणा की है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित उनकी आगामी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता त्रिपाठी ने ‘सोशल मीडिया मंच’ इंस्टाग्राम पर यह घोषणा करते हुए फिल्म के एक नए पोस्टर का भी अनावरण किया।
त्रिपाठी ने लिखा, ‘दिलदार, फौलादी, एक बहुमुखी कवि, नए भारत का स्वप्नदृष्टा दूरदर्शी व्यक्ति। श्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’
जिगर सोने का, इरादे फौलादी। कवि जिसने रचा नया इतिहास।
देखिए #MainATALHoon १९ जनवरी 2024 से सिनेमाघरों में।@meranamravi @vinodbhanu @thisissandeeps #KamleshBhanushali @thewriteinsaan @directorsamkhan @BSL_Films @legendstudios_ @PenMovies @HitzMusicoff @jayantilalgada pic.twitter.com/M1PmKzsOWM— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) November 28, 2023
फिल्म निर्माता रवि जाधव ने इस फिल्म का निर्देशन किया है जो ‘नटरंग’ और ‘बालगंधर्व’ जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसकी पटकथा उत्कर्ष नैथानी ने लिखी है।
‘मैं अटल हूं’ फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली ने किया है। वहीं, भावेश भानुशाली और सैम खान फिल्म के सह-निर्माता हैं।