facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

मध्‍य प्रदेश के GSDP में 11% से अधिक की उछाल, DyCM देवड़ा बोले- 2028-29 तक दोगुना करने का लक्ष्य 

समीक्षा पेश करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश ने 2028-29 तक जीएसडीपी को मौजूदा स्तर से दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।

Last Updated- March 11, 2025 | 9:23 PM IST
Jagdish Devda
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा | फाइल फोटो

गत एक वर्ष में मध्‍य प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 11.05 फीसदी की दर से बढ़ा है। मंगलवार को विधानसभा में पेश की गई आर्थिक समीक्षा के मुताबिक राज्य का सकल घरेलू उत्‍पाद (जीएसडीपी) वर्ष 2024-25 के प्रचलित भावों पर 15,03,395 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। वर्ष 2023-24 में यह 1,35,809 करोड़ रुपये था।

समीक्षा पेश करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश ने 2028-29 तक जीएसडीपी को मौजूदा स्तर से दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। समीक्षा के मुताबिक वर्ष 2024-25 में स्थिर भावों पर जीएसडीपी 7,12,260 करोड़ रुपये है जो वर्ष 2023-24 में 6,71,636 करोड़ रुपये रहा। यह 6.05 प्रतिशत की वास्‍तविक वृद्धि दर्शाता है।

मध्य प्रदेश  की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2024-25 में प्रचलित भावों पर 1,52,615 हो गई है। गौरतलब है कि 2011-12 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय केवल 38,497 रुपये थी। समीक्षा के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्‍व अधिशेष 1700 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि राजकोषीय घाटा जीएसडीपी के 4.11 प्रतिशत तक सीमित रहेगा।

2024-25 में जीएसडीपी में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 46 फीसदी से अधिक रहा। वहीं द्वितीयक क्षेत्र का योगदान 19 फीसदी और तृतीयक क्षेत्र का योगदान 36.61 फीसदी रहा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार बुधवार 12 मार्च को अपना दूसरा बजट पेश करेगी। माना जा रहा है कि इस बजट में किसानों, युवाओं और महिलाओं से संबंधित घोषणाओं को प्रमुखता दी जाएगी।

First Published - March 11, 2025 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट