facebookmetapixel
भारत-न्यूजीलैंड FTA पर मुहर, भारतीयों के लिए हर साल 1,667 स्किल्ड वीजा का रास्ता साफ₹18,000 करोड़ के ऑर्डर हाथ में, Construction Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 6-9 महीने में ₹1,073 जाएगा भाव!2026 में FMCG सेक्टर में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, मार्जिन में दिख सकता है बेहतर सुधारचिल्ड्रन म्युचुअल फंड्स में बूम: 5 साल में AUM 160% उछला, टॉप स्कीम्स ने दिए 34% तक रिटर्नगुजरात किडनी IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला: पैसा लगाएं या दूर रहें? जानिए ब्रोकरेज की रायबढ़ती पावर डिमांड में 2030 तक 20 फीसदी हो सकती है AI की हिस्सेदारी: रिपोर्टबेंगलुरु में Foxconn iPhone फैक्ट्री ने नौ महीनों में दी 30,000 नौकरियां₹13,100 करोड़ की ऑर्डर बुक वाले Energy Stock पर ब्रोकरेज की BUY राय, 27% तक रिटर्न की उम्मीदGold Silver Price Today: सोने के भाव 1.35 लाख के करीब, चांदी ने तोड़ा ऐतिहासिक स्तर; चेक करें आज के रेटUnited Breweries के शेयर पर दबाव, 25 महीने के निचले स्तर पर कारोबार

मध्‍य प्रदेश के GSDP में 11% से अधिक की उछाल, DyCM देवड़ा बोले- 2028-29 तक दोगुना करने का लक्ष्य 

समीक्षा पेश करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश ने 2028-29 तक जीएसडीपी को मौजूदा स्तर से दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।

Last Updated- March 11, 2025 | 9:23 PM IST
Jagdish Devda
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा | फाइल फोटो

गत एक वर्ष में मध्‍य प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 11.05 फीसदी की दर से बढ़ा है। मंगलवार को विधानसभा में पेश की गई आर्थिक समीक्षा के मुताबिक राज्य का सकल घरेलू उत्‍पाद (जीएसडीपी) वर्ष 2024-25 के प्रचलित भावों पर 15,03,395 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। वर्ष 2023-24 में यह 1,35,809 करोड़ रुपये था।

समीक्षा पेश करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश ने 2028-29 तक जीएसडीपी को मौजूदा स्तर से दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। समीक्षा के मुताबिक वर्ष 2024-25 में स्थिर भावों पर जीएसडीपी 7,12,260 करोड़ रुपये है जो वर्ष 2023-24 में 6,71,636 करोड़ रुपये रहा। यह 6.05 प्रतिशत की वास्‍तविक वृद्धि दर्शाता है।

मध्य प्रदेश  की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2024-25 में प्रचलित भावों पर 1,52,615 हो गई है। गौरतलब है कि 2011-12 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय केवल 38,497 रुपये थी। समीक्षा के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्‍व अधिशेष 1700 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि राजकोषीय घाटा जीएसडीपी के 4.11 प्रतिशत तक सीमित रहेगा।

2024-25 में जीएसडीपी में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 46 फीसदी से अधिक रहा। वहीं द्वितीयक क्षेत्र का योगदान 19 फीसदी और तृतीयक क्षेत्र का योगदान 36.61 फीसदी रहा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार बुधवार 12 मार्च को अपना दूसरा बजट पेश करेगी। माना जा रहा है कि इस बजट में किसानों, युवाओं और महिलाओं से संबंधित घोषणाओं को प्रमुखता दी जाएगी।

First Published - March 11, 2025 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट