एयरलाइन ‘स्पाइसजेट’ ने बताया कि गुरुवार को उसकी दिल्ली-पुणे उड़ान में बम होने की सूचना मिली थी, जो बाद में अफवाह साबित हुई। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि ‘स्पाइसजेट रिज़र्वेशन’ कार्यालय को गुरुवार को विमान एसजी 8938 (दिल्ली-पुणे) में बम की सूचना देने के लिए एक फोन आया। उस समय विमान में यात्रियों ने चढ़ना शुरू नहीं किया था।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद विमान को एक पृथक क्षेत्र में ले जाया गया और सुरक्षा अधिकारियों ने उसकी अच्छे से तलाशी ली। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद बम की खबर को एक अफवाह घोषित कर दिया गया।’’