facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

₹60 करोड़ की ठगी! शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर मुंबई के बिजनेसमैन ने लगाया बड़ा आरोप

बिजनेसमैन का आरोप – 2015 से 2023 के बीच ₹60.48 करोड़ बिजनेस के नाम पर लिए, लेकिन खर्च किए निजी कामों में।

Last Updated- August 14, 2025 | 9:14 AM IST
shilpa shetty and Raj kundra

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर मुंबई के एक कारोबारी ने ₹60 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज किया है। NDTV में छपी खबर के मुताबिक, यह मामला उनकी अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है, जिसे कपल ने बिजनेस बढ़ाने के नाम पर लिया और कथित तौर पर निजी खर्चों में इस्तेमाल किया।

शिकायतकर्ता दीपक कोठारी का आरोप है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने कपल को ₹60.48 करोड़ दिए। कोठारी के मुताबिक, वह 2015 में एजेंट राजेश आर्या के जरिए शिल्पा और कुंद्रा से मिले थे। उस समय ये दोनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म बेस्ट डील टीवी के डायरेक्टर थे और शिल्पा के पास कंपनी के 87% से ज्यादा शेयर थे।

कोठारी के मुताबिक, एजेंट राजेश आर्या ने कंपनी के लिए ₹75 करोड़ का लोन 12% सालाना ब्याज पर मांगा था। लेकिन ज्यादा टैक्स से बचने के लिए आर्या ने सलाह दी कि इस रकम को “निवेश” के रूप में दिया जाए। इसके बाद एक मीटिंग हुई और समय पर पैसा लौटाने के वादे के साथ डील फाइनल हो गई।

अप्रैल 2015 में कोठारी ने पहली किस्त के तौर पर ₹31.95 करोड़ ट्रांसफर किए, लेकिन टैक्स से जुड़ी समस्या बनी रही।

नई डील और झूठे वादे

इसके बाद सितंबर में दूसरी डील हुई। कोठारी का दावा है कि जुलाई 2015 से मार्च 2016 के बीच उन्होंने ₹28.54 करोड़ और ट्रांसफर किए। ₹3.19 लाख स्टांप ड्यूटी समेत, उन्होंने कुल ₹60.48 करोड़ कपल को दिए। उनका आरोप है कि अप्रैल 2016 में शिल्पा ने पैसा लौटाने का आश्वासन दिया और पर्सनल गारंटी भी दी, लेकिन रकम वापस नहीं की।

कोठारी का यह भी कहना है कि उन्हें कंपनी पर ₹1.28 करोड़ के इनसॉल्वेंसी केस की कोई जानकारी नहीं थी, और उनके बार-बार पैसे लौटाने के अनुरोध पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

2015 से 2023 तक साजिश का आरोप

शिकायत में कोठारी ने आरोप लगाया कि 2015 से 2023 के बीच इस कपल ने सुनियोजित साजिश के तहत बिजनेस विस्तार के नाम पर पैसा लिया और उसे निजी खर्चों में इस्तेमाल किया। पहले यह केस जुहू पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत दर्ज हुआ, लेकिन ₹10 करोड़ से ज्यादा की रकम होने के कारण इसे इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) को सौंप दिया गया।

पहले भी विवादों में रहा कपल

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम पहले भी विवादों में आया है। 2024 में ED ने ₹97.79 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी, आरोप था कि उन्होंने बिटकॉइन के जरिए भारी रकम जुटाई। नवंबर 2024 में मनी लॉन्ड्रिंग और मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने-फैलाने के मामले में कुंद्रा के घर और ऑफिस पर छापेमारी भी हुई थी।

First Published - August 14, 2025 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट