भारत

मिनरल्स की नीलामी का दूसरा दौर चालू, केंद्र सरकार ने पेश किए 8 राज्यों में 30 लाख करोड़ रुपये के खनिज ब्लॉक

Critical Minerals Auction : शुरुआती चरण में सरकार ने 20 ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया की पहल की थी।

Published by
नितिन कुमार   
Last Updated- February 29, 2024 | 11:03 PM IST

केंद्र सरकार ने अहम और रणनीतिक खनिजों के दूसरे दौर की नीलामी शुरू की है, जिससे देश की खनिज आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत किया जा सके।

गुरुवार को 30 लाख करोड़ रुपये के 18 खनिज ब्लॉकों को नीलामी के लिए पेश किया गया है, जो 8 राज्यों में हैं।

नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत के मौके पर केंद्रीय खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘पिछले साल हमने अहम खनिजों की नीलामी आयोजित करने का फैसला किया था। शुरुआती चरण में हमने 20 ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया की पहल की थी।

दूसरे दौर में जिन खनिजों की पेशकश की गई है, उनमें कोबाल्ट, ग्लाउकोनाइट, ग्रेफाइट, निकल, प्लैटिनम ग्रुप एलीमेंट्स, फॉस्फोराइट, पोटाश, रेयर अर्थ एलीमेंट्स, टंगस्टन और वैनाडियम शामिल हैं। ये खनिज अक्षय ऊर्जा, रक्षा और कृषि क्षेत्र के लिए अहम हैं।

First Published : February 29, 2024 | 11:03 PM IST