अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले महिलाओं को एक तोहफा देते हुए भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने महिला उद्यमियों के लिए ‘SBI अस्मिता’ के नाम से SME लोन पेश किया है। यह एक कोलेट्रल-फ्री डिजिटल लोन प्रोडक्ट है, जो कम ब्याज दर पर फंडिंग की सुविधा देता है। बैंक ने अपने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर लॉन्च की गई ‘SBI अस्मिता’ महिला उद्यमियों को अपना व्यवसाय आसानी से बढ़ाने का अवसर देगी।
बैंक ने इस लोन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नई तकनीक और मजबूत एपीआई (APIs) इकोसिस्टम का इस्तेमाल किया है। ‘SBI अस्मिता’ के माध्यम से यूजर के GSTIN, बैंक स्टेटमेंट, क्रेडिट इनफार्मेशन कंपनी (CIC) डेटा बेस आदि जैसे डेटा फुटप्रिंट्स को खुद प्राप्त किया जा सकता है और वेरीफाई किया जा सकता है। इससे फिजिकल वेरिफिकेशन की झंझट लगभग खत्म हो जाएगी। अंत में, यह फर्म की जरूरत का मूल्यांकन करेगा और लोन की लिमिट को मंजूरी देगा।
‘SBI अस्मिता’ एक डिजिटल और कोलेट्रल-फ्री (बिना संपत्ति गिरवी रखे जाने वाला) लोन है, जो महिला उद्यमियों को अतिरिक्त ब्याज का लाभ देता है।बैंक, इनमें से कुछ महिलाओं का चयन करेगा और उन्हें उद्यमिता और प्रबंधन का प्रशिक्षण देगा। ‘SBI अस्मिता’ को MSME लोनिंग सेक्टर में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिसे बैंक ने अगले पांच सालों के लिए अपने प्रमुख फोकस वाले सेक्टर में से एक के रूप में बताता है।
साथ ही महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, SBI ने ‘नारी शक्ति’ प्लेटिनम डेबिट कार्ड भी लॉन्च किया है, जो अलग-अलग वर्गों की महिलाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह नया डेबिट कार्ड 100% रिसाइकल प्लास्टिक से बना पहला कार्ड है, जो मनोरंजन, शॉपिंग, यात्रा, लाइफस्टाइल, बीमा और कई अन्य क्षेत्रों में सुविधाएं देगा। इस ‘नारी शक्ति’ प्लेटिनम डेबिट कार्ड को RuPay कार्ड द्वारा संचालित किया जाएगा।
भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने इसपर कहा, “SBI अस्मिता को महिला नेतृत्व वाले MSME यूनिट्स को डिजिटल और और आसान वित्तीय सहायता के नजरिए के साथ तैयार किया गया है। यह MSME ऋण क्षेत्र में नवाचार और महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह MSME के लिए लोन देने वाले संस्था के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करता है। इसके अलावा, ‘नारी शक्ति’ प्लेटिनम डेबिट कार्ड को लॉन्च करते हुए मुझे अत्यधिक गर्व महसूस हो रहा है, जो अलग-अलग वर्गों की महिलाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।”