facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कार का हुआ ऐलान, 942 जवानों को किया गया सम्मानित

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सम्मान पाने वालों में पुलिस, अग्निशमन, होम गार्ड, नागरिक सुरक्षा और सुधारात्मक सेवाओं में कार्यरत कर्मी शामिल हैं।

Last Updated- January 25, 2025 | 11:59 AM IST
Republic Day 2025: Gallantry awards announced on Republic Day, 942 soldiers honored गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कार का हुआ ऐलान, 942 जवानों को किया गया सम्मानित

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस, अग्निशमन और नागरिक सुरक्षा कर्मियों सहित कुल 942 कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में वीरता/सेवा पदक (Gallantry Award) से सम्मानित किया गया। इसमें 95 जवानों को वीरता पदक, 101 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, 746 को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया गया।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सम्मान पाने वालों में पुलिस, अग्निशमन, होम गार्ड, नागरिक सुरक्षा और सुधारात्मक सेवाओं में कार्यरत कर्मी शामिल हैं।

वीरता पुरस्कार पाने वाले जवानों की इन जगहों पर थी तैनाती

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि वीरता पदक पाने वाले 95 जवानों में से 28 कर्मी वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात थे, 28 जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में, तीन उत्तर-पूर्व में और 36 अन्य क्षेत्रों में तैनात थे, जिन्हें उनके वीरतापूर्ण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।

विशिष्ट सेवा (PSM) के लिए 101 राष्ट्रपति पदकों में से 85 पुलिस कर्मियों को, पांच अग्निशमन सेवा कर्मियों को, सात नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड सेवा के कर्मियों को और चार सुधारात्मक सेवा कर्मियों को प्रदान किए गए हैं।

बयान में कहा गया कि 746 सराहनीय सेवा पदकों (MSM) में से 634 पुलिस सेवा को, 37 अग्निशमन सेवा को, 39 नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड सेवा को और 36 सुधारात्मक सेवा को प्रदान किए गए हैं।

Also read: पाकिस्तान ने ISI अधिकारियों को भेजा बांग्लादेश, भारत बोला- हमारी स्थिति पर कड़ी नजर, जरूरत पड़ने पर उचित कदम उठाएंगे 

दुर्लभ और असाधारण साहसिक कार्यों के लिए दिया जाता है पुरस्कार

वीरता पदक (Gallantry Medal) दुर्लभ और असाधारण साहसिक कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है। यह पदक किसी व्यक्ति के जीवन और संपत्ति को बचाने, अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने के दौरान किए गए साहसिक कार्यों के लिए दिया जाता है। इसे प्रदान करते समय अधिकारी की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के अनुसार उठाए गए जोखिम का उचित मूल्यांकन किया जाता है।

राष्ट्रपति सेवा पदक (President’s Medal for Distinguished Service – PSM) सेवा में विशेष और उत्कृष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है।

सराहनीय सेवा पदक (Medal for Meritorious Service – MSM) उस मूल्यवान सेवा के लिए दिया जाता है जो संसाधनपूर्णता और कर्तव्य के प्रति समर्पण के साथ की जाती है।

First Published - January 25, 2025 | 11:59 AM IST

संबंधित पोस्ट