facebookmetapixel
बाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भावIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल – 1)एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट

कारोबारियों को राहत: दिल्ली में तय समय पर निपटेंगे VAT आपत्ति के मामले

Last Updated- January 10, 2023 | 4:51 PM IST
Income Tax Return
BS

दिल्ली के कारोबारी VAT मामले लंबित रहने के कारण परेशान है। अब उनकी यह परेशानी दूर हो सकती है। दिल्ली सरकार ने VAT मामलों पर आपत्तियों को तय समय पर निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को पुराने मामलों को पहले सुनवाई कर निपटाने को कहा गया है।

दिल्ली व्यापार व कर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि VAT कानून के तहत बड़े पैमाने पर ऑब्जेक्शन हियरिंग अथॉरिटीज (OHA), स्पेशल OHA के पास आपत्तियों (objection) की सुनवाई लंबित हैं। विभाग के आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इन आपत्तियों को तय समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए हैं।

OHA और स्पेशल OHA पहले पुराने मामलों की करेंगे सुनवाई

OHA और स्पेशल OHA को सबसे पहले पुराने मामलों की सुनवाई कर आपत्तियों को निपटाने के लिए कहा गया है। फॉर्म-38 की फिजिकल कॉपी अगर उपलब्ध नहीं है या मिल नहीं रही तो डीलर के रिकॉर्ड से जरूरी प्रमाणपत्र, हलफनामा व उचित सत्यापन के साथ फाइल को दुबारा तैयार किया जाए। ऐसे मामलों में अधिकारी इन तथ्यों को अंतिम फैसले में दर्ज करेंगे।

अगर किसी डीलर ने प्रासंगिक दस्तावेज के साथ फिजिकल कॉपी जमा किए बिना ऑनलाइन आपत्ति दाखिल की है तो इस मामले में आपत्ति की सुनवाई को तब तक लंबित नहीं माना जाएगा, जब तक कि डीलर दस्तावेज के साथ फिजिकल कॉपी जमा नहीं कर देता है। आयुक्त ने सभी OHA और स्पेशल OHA को आपत्तियों के लंबित मामलों का उचित रिकॉर्ड या डेटा बनाकर रखने को कहा है। साथ ही इन मामलों का निस्तारण भी करना होगा।

यह भी पढ़ें: Pravasi Bhartiya Sammelan 2023: भारतीयों ने देश में भेजे रिकॉर्ड 100 अरब डॉलर- सीतारमण

सुनवाई से पहले बनेगी कॉज लिस्ट

VAT विभाग ने संबंधित अधिकारियों को आपत्तियों की सुनवाई से पहले कॉज लिस्ट जारी करने को कहा है। आयुक्त ने OHA व स्पेशल OHA को निर्देश दिए हैं कि कारोबारियों द्वारा VAT मामलों पर आपत्तियों की सुनवाई से एक दिन पहले कॉज लिस्ट तैयार करनी होगी। साथ ही इसे वकीलों व कारोबारियों की जानकारी के लिए उचित स्थान पर रखना होगा। रिकवरी की प्रक्रिया शुरू करने से पहले असेसिंग अथॉरिटी (Assessing authorities) और वार्ड प्रभारियों को संबंधित OHA व स्पेशल OHA से आपत्ति लंबित होने की स्थिति की पुष्टि करनी होगी।

First Published - January 10, 2023 | 4:51 PM IST

संबंधित पोस्ट