भारत

RBI ने डिप्टी गवर्नर के विभागों में फेरबदल किया, राजेश्वर राव को MPC विभाग का जिम्मा सौंपा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को माइकल पात्रा (Michael Patra) के पद छोड़ने के बाद डिप्टी गवर्नरों के विभागों का बंटवारा फिर से किया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 14, 2025 | 9:20 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को माइकल पात्रा (Michael Patra) के पद छोड़ने के बाद डिप्टी गवर्नरों के विभागों का बंटवारा फिर से किया है। डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव, जो वर्तमान में बैंकिंग नियमन के प्रभारी हैं, को अब मौद्रिक नीति विभाग (monetary policy department) के साथ-साथ आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग भी आवंटित किया गया है। अन्य विभागों के अलावा ये दोनों विभाग पात्रा के पास थे। पात्रा के कुछ अन्य विभाग अन्य डिप्टी गवर्नरों के साथ बांटा गया है।

First Published : January 14, 2025 | 9:18 PM IST