डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को माइकल पात्रा (Michael Patra) के पद छोड़ने के बाद डिप्टी गवर्नरों के विभागों का बंटवारा फिर से किया है। डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव, जो वर्तमान में बैंकिंग नियमन के प्रभारी हैं, को अब मौद्रिक नीति विभाग (monetary policy department) के साथ-साथ आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग भी आवंटित किया गया है। अन्य विभागों के अलावा ये दोनों विभाग पात्रा के पास थे। पात्रा के कुछ अन्य विभाग अन्य डिप्टी गवर्नरों के साथ बांटा गया है।