facebookmetapixel
New UPI Rule: 8 अक्टूबर से UPI पेमेंट में आएगा बायोमेट्रिक फीचर, सिर्फ PIN नहीं होगा जरूरीवर्ल्ड बैंक ने FY26 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर किया 6.5%, FY27 का घटायाWeWork India IPO का GMP हुआ धड़ाम, निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स; आपने किया है अप्लाई ?नवंबर से SBI Card पर लगेगा 1% अतिरिक्त शुल्क, जानें कौन-कौन से भुगतान होंगे प्रभाविततीन साल में 380% रिटर्न दे चुका है ये जूलरी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग; कहा- ₹650 तक भरेगा उड़ानGST सुधार और नवरात्रि से कारों की बिक्री को बूस्ट, PVs सेल्स में 5.8% की इजाफा: FADAIPO लाने जा रही फिजिक्सवाला के पेड यूजर्स की संख्या 44.6 लाख पहुंची, FY23 से 153% का इजाफासोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, ब्रोकरेज का अनुमान – $4,900 प्रति औंस तक जाएगा भाव!IPO Listing: Glottis और Fabtech IPO की फिकी एंट्री, एक में 35% की गिरावट; दूसरे ने दिया मामूली प्रीमियमशिल्पा शेट्टी से EoW ने 5 घंटे तक की पूछताछ, ₹60 करोड़ के घोटाले का मामला

पौष्टिक भोजन योजना पर वित्त वर्ष 2024 में 700 करोड़ रुपये खर्च करेगी राजस्थान सरकार

यह योजना 20 अगस्त, 2020 को अशोक गहलोत सरकार द्वारा 213 शहरी स्थानीय निकायों में 358 रसोई के साथ शुरू की गई थी।

Last Updated- July 17, 2023 | 9:23 PM IST
domestic food market growth

इंदिरा रसोई योजना के तहत जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन पर सब्सिडी देने में राजस्थान सरकार इस वित्त वर्ष के दौरान 700 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य में इसके विस्तार पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास पिछले वित्तीय वर्ष (2022-23) के अंत तक राज्य में लगभग 1,000 इंदिरा रसोई चालू थीं। अब, हम मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार करके संख्या को 2,000 तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। इससे इस योजना पर सालाना 700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।”

उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई का मुख्य उद्देश्य केवल 8 रुपये में “सम्मान” के साथ पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है।

यह योजना 20 अगस्त, 2020 को अशोक गहलोत सरकार द्वारा 213 शहरी स्थानीय निकायों में 358 रसोई के साथ शुरू की गई थी। भोजन के लिए 8 रुपये प्रति प्लेट चार्ज किए जाते हैं, प्लेट में 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती और अचार दिया जाता है।

Also read: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंडी टैक्स बढ़ाकर किया 5.20 रुपये, धान की कीमतें घटीं

अगस्त 2020 में जब योजना शुरू की गई थी, तब राज्य सरकार ने ट्वीट किया था, “इंदिरा रसोई योजना से जीवन बदल जाएगा। कोई भूखा नहीं सोएगा। यह राजस्थान सरकार का वादा है।” 2022-23 में रसोई की संख्या बढ़ाकर 1,000 करने का निर्णय लिया गया था। सरकार प्रति प्लेट करीब 17 रुपये की सब्सिडी दे रही है।

और अब, राज्य सरकार इन इंदिरा रसोई की स्थापना करके ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश करने की योजना बना रही है। राज्य सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष के अंत तक लगभग 13 करोड़ थाली परोसी थी।

First Published - July 17, 2023 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट