facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

सरकार अब रियल-मनी गेम्स पर रोक लगाने की तैयारी में, बिल बुधवार को होगा पेश

सरकार ने तैयार किया है विधेयक का मसौदा, इस तरह के गेम पर लगेगा प्रतिबंध

Last Updated- August 20, 2025 | 8:11 AM IST
Money games

सरकार ने पैसों से खेले जाने वाले सभी प्रकार के ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने के लिए विधेयक का मसौदा तैयार किया है और जल्द ही इसे संसद में पेश किए जाने की संभावना है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार विधेयक के मसौदे में ‘पैसों वाले ऑनलाइन गेम (आरएमजी) की पेशकश करने, उसे खेलने के लिए उकसाने या प्रेरित करने’ पर रोक लगाने का प्रस्ताव है। ऐसे विज्ञापन पर रोक लगाने का प्रस्ताव है जो किसी व्य​क्ति को पैसों वाले ऑनलाइन गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित करता हो।

सूत्रों ने कहा कि मसौदा विधेयक में यह भी प्रस्ताव किया गया है कि बैंक, वित्तीय संस्थान या कोई अन्य व्यक्ति पैसों वाले ऑनलाइन गेम से संबंधित किसी भी लेनदेन की सुविधा प्रदान न करे। सूत्र के अनुसार मसौदा विधेयक में ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया है।

एक सूत्र ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘इसके लिए एक नया प्राधिकरण बनाया जा सकता है या किसी मौजूदा प्राधिकरण को इस क्षेत्र को विनियमित करने और देखने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया जाएगा।’

एक समाचार एजेंसी के अनुसार मसौदा विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल के बाद संसद द्वारा विधेयक को मंजूरी मिलने की संभावना ने गेमिंग उद्योग को हैरान कर दिया है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने उद्योग के हितधारकों के साथ-साथ गेमिंग कंपनी के अधिकारियों से बात की, जिन्होंने कहा कि आवश्यक मंजूरी के लिए रखे जाने से पहले उनसे विधेयक के किसी भी पहलू पर परामर्श नहीं किया गया।

एक प्रमुख गेमिंग कंपनी के कार्या​धिकारी ने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से पूरे उद्योग को खत्म कर देगा जिसे पिछले कुछ वर्षों में बनाया गया है। आरएमजी सेक्टर इसे चुनौती दे सकता है।’

एक व्य​क्ति ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘विदेशी कंपनियां लगातार बढ़ रही हैं और उन पर अभी तक प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। घरेलू कंपनियों ने वस्तु एवं सेवा कर तथा रिपोर्टिंग मानकों सहित मानदंडों का अनुपालन किया है। विधेयक इस क्षेत्र को खत्म कर देगा और उपयोगकर्ता विदेशी जुआ साइटों पर चले जाएंगे।’

एक शख्स ने कहा, ‘हमें लगता है कि ईस्पोर्ट्स को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिसमें इन-ऐप खरीदारी और विज्ञापन राजस्व शामिल है लेकिन कोई मौद्रिक पुरस्कार या सट्टेबाजी नहीं है। लेकिन यह गेमिंग बाजार के आकार का लगभग 15 फीसदी है, बाकी पर आरएमजी का प्रभुत्व है।’

वर्तमान में तमिलनाडु, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जैसे राज्य ऑनलाइन गेमिंग उद्योग के लिए नियमों को लागू करने के विभिन्न चरण में हैं। उद्योग निकायों का कहना है कि अलग-अलग नीतियों से व्यापार और उपभोक्ताओं दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने अनुपालन, विज्ञापन, केवाईसी मानदंडों आदि के देश भर में समान मानक लागू करने की अपील की थी।

उद्योग से जुड़े एक कार्या​धिकारी ने कहा, ‘इस प्रतिबंध से नवाचार खत्म होने, राजस्व और नौकरियां गंवाने का खतरा है। इस उद्योग में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 2 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है और यह क्षेत्र जीएसटी राजस्व में सालाना 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान करता है।’

First Published - August 19, 2025 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट