facebookmetapixel
Stocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?

Delhi Pollution: प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान की तैयारी शुरू, 9 साल में पीएम-10 में 42 फीसदी कमी

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस वर्ष के लिए विंटर एक्शन प्लान को लेकर 12 सितंबर को दिल्ली सचिवालय में “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन किया जाएगा

Last Updated- September 05, 2023 | 6:46 PM IST
Delhi pollution: Preparation for winter action plan started to deal with pollution, 42% reduction in PM-10 in 9 years

Winter Action Plan to combat Delhi Pollution: दिल्ली वालों को बीते कुछ वर्षों के दौरान प्रदूषित हवा से राहत मिली है। दिल्ली सरकार के मुताबिक पिछले 9 सालों में पीएम-10 में 42 फीसदी और पीएम-2.5 में 46 फीसदी की कमी आई है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच, सरकार ने G20 समिट को देखते हुए पर्यावरण विभाग को हॉटस्पॉट की विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

बीते 9 साल के दौरान पीएम-10 में 42 फीसदी, पीएम-2.5 में 46 फीसदी कमी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के साथ इस प्लान को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। पर्यावरण मंत्री राय ने बताया कि सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदम से पिछले 9 सालों में पीएम-10 में 42 फीसदी और पीएम-2.5 में 46 फीसदी कमी आई है।

इस वर्ष के विंटर एक्शन प्लान में पराली व कूड़ा जलाना, वाहन व धूल प्रदूषण, हॉटस्पॉट, औद्योगिक प्रदूषण, वाररूम व ग्रीन एप को उन्नत बनाना और केंद्र सरकार व पड़ोसी राज्यों से संवाद जैसे फोकस बिंदु मुख्य रूप से शामिल होंगे। विंटर एक्शन प्लान के तहत तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाकर उसको लागू किया जाएगा।

Also read: Delhi pollution relief: प्रदूषित दिनों की संख्या घटी, अच्छे दिनों की संख्या बढ़ी

12 सितंबर को “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन होगा

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस वर्ष के लिए विंटर एक्शन प्लान को लेकर 12 सितंबर को दिल्ली सचिवालय में “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन किया जाएगा इसमें एक्सपर्ट द्वारा दिए गए सुझाव को विंटर एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा। इस “एनवायरमेंट एक्सपर्ट मीट” में मुख्य रूप से 24 संस्थाएं मसलन सीएसई, काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर, इंटरनेशनल काउंसिल फॉर क्लीन ट्रांसपोटेशन, आईआईटी दिल्ली एवं कानपुर, टेरी आदि आदि शामिल होंगी।

इस मीट के साथ ही 14 सितंबर को दिल्ली सरकार के सभी संबंधित 28 विभागों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। जिसमें अलग अलग विभागों को विंटर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित किए गए फोकस बिंदुओं के आधार पर विशिष्ट कार्य सौपे जाएंगे। जिसके अनुरूप दिल्ली सरकार इस वर्ष का विंटर एक्शन प्लान तैयार करेगी।

First Published - September 5, 2023 | 6:46 PM IST

संबंधित पोस्ट