facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता है

Delhi Pollution: प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान की तैयारी शुरू, 9 साल में पीएम-10 में 42 फीसदी कमी

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस वर्ष के लिए विंटर एक्शन प्लान को लेकर 12 सितंबर को दिल्ली सचिवालय में “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन किया जाएगा

Last Updated- September 05, 2023 | 6:46 PM IST
Delhi pollution: Preparation for winter action plan started to deal with pollution, 42% reduction in PM-10 in 9 years

Winter Action Plan to combat Delhi Pollution: दिल्ली वालों को बीते कुछ वर्षों के दौरान प्रदूषित हवा से राहत मिली है। दिल्ली सरकार के मुताबिक पिछले 9 सालों में पीएम-10 में 42 फीसदी और पीएम-2.5 में 46 फीसदी की कमी आई है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच, सरकार ने G20 समिट को देखते हुए पर्यावरण विभाग को हॉटस्पॉट की विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

बीते 9 साल के दौरान पीएम-10 में 42 फीसदी, पीएम-2.5 में 46 फीसदी कमी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के साथ इस प्लान को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। पर्यावरण मंत्री राय ने बताया कि सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदम से पिछले 9 सालों में पीएम-10 में 42 फीसदी और पीएम-2.5 में 46 फीसदी कमी आई है।

इस वर्ष के विंटर एक्शन प्लान में पराली व कूड़ा जलाना, वाहन व धूल प्रदूषण, हॉटस्पॉट, औद्योगिक प्रदूषण, वाररूम व ग्रीन एप को उन्नत बनाना और केंद्र सरकार व पड़ोसी राज्यों से संवाद जैसे फोकस बिंदु मुख्य रूप से शामिल होंगे। विंटर एक्शन प्लान के तहत तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाकर उसको लागू किया जाएगा।

Also read: Delhi pollution relief: प्रदूषित दिनों की संख्या घटी, अच्छे दिनों की संख्या बढ़ी

12 सितंबर को “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन होगा

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस वर्ष के लिए विंटर एक्शन प्लान को लेकर 12 सितंबर को दिल्ली सचिवालय में “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन किया जाएगा इसमें एक्सपर्ट द्वारा दिए गए सुझाव को विंटर एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा। इस “एनवायरमेंट एक्सपर्ट मीट” में मुख्य रूप से 24 संस्थाएं मसलन सीएसई, काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर, इंटरनेशनल काउंसिल फॉर क्लीन ट्रांसपोटेशन, आईआईटी दिल्ली एवं कानपुर, टेरी आदि आदि शामिल होंगी।

इस मीट के साथ ही 14 सितंबर को दिल्ली सरकार के सभी संबंधित 28 विभागों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। जिसमें अलग अलग विभागों को विंटर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित किए गए फोकस बिंदुओं के आधार पर विशिष्ट कार्य सौपे जाएंगे। जिसके अनुरूप दिल्ली सरकार इस वर्ष का विंटर एक्शन प्लान तैयार करेगी।

First Published - September 5, 2023 | 6:46 PM IST

संबंधित पोस्ट