facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

PM Modi रूस के ‘विक्टरी डे’ परेड में नहीं होंगे शामिल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार को कहा, "भारत का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व नहीं किया जाएगा।"

Last Updated- April 30, 2025 | 4:39 PM IST
PM Modi
क्रेमलिन ने प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले के पीछे की सटीक वजह का खुलासा नहीं किया है। (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अगले महीने मॉस्को में होने वाले विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ समारोह (Victory Day parade) में शामिल नहीं होंगे। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार को यह जानकारी दी। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले महीने रूस की ‘विक्टरी डे’ परेड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पेसकोव ने कहा, “भारत का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व नहीं किया जाएगा।” राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को यहां ‘विक्टरी डे’ परेड में शामिल होने और रेड स्क्वायर पर आमंत्रित किया था। शी ने पुष्टि की है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मॉस्को में करीब 20 विदेशी नेताओं की मेजबानी की तैयारी चल रही है।

Also Read: तीनों सेनाओं को खुली छूट, कार्रवाई के लिए टारगेट और टाइम सेना तय करे- पीएम मोदी

क्रेमलिन ने प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले के पीछे की सटीक वजह का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत का यह फैसला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर लिया गया है। इस बीच, भारत ने अभी तक इस घटनाक्रम पर आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।

इस महीने की शुरुआत में, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने पुष्टि की थी कि पीएम मोदी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ‘विक्टरी डे’ परेड में शामिल होने का आधिकारिक निमंत्रण मिला है। उस समय, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत की भागीदारी के बारे में ब्योरा “उचित समय पर” साझा किया जाएगा।

Also Read: LoC पर लगातार छठे दिन पाकिस्तान का सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Victory Day: नाजी जर्मनी पर मित्र राष्ट्रों की जीत का प्रतीक

9 मई 1945 में नाजी जर्मनी पर मित्र राष्ट्रों की जीत का प्रतीक है। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ने मंगलवार को पुतिन के हवाले से कहा, “वोल्गा के तट पर, हमारे सैनिकों ने दुश्मन को रोक दिया और कुचल दिया। नाजी युद्ध मशीन को एक निर्णायक झटका दिया गया, जिसने युद्ध में एक महत्वपूर्ण मोड़ को चिह्नित किया और पश्चिम की ओर जाने का रास्ता खोल दिया – बर्लिन और महान विजय की ओर, जिसकी 80वीं वर्षगांठ हम बहुत जल्द, 9 मई को गंभीरता से मनाएंगे।

First Published - April 30, 2025 | 4:39 PM IST

संबंधित पोस्ट