facebookmetapixel
Gold Outlook: थम सकती है सोने की तेजी, फेडरल रिजर्व के नीति फैसले पर निवेशकों की नजर5 साल में 1224% का रिटर्न देने वाली कंपनी ने किया 120% डिविडेंड देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेपरिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बना सकते हैं? रॉबर्ट कियोसाकी की इन तीन सलाह में छुपा है सारा राजInfra funds: सरकारी खर्च के बावजूद घाटे में रह गए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स, निवेश करें या दूर रहें? जानें एक्सपर्ट्स की रायEarthquake: असम-पूर्वोत्तर में 5.9 तीव्रता का भूकंप, गुवाहाटी में मची अफरा-तफरी; लोग घरों से बाहर निकलेसिर्फ एक फंड से टाटा-बिड़ला से लेकर अंबानी-अदाणी तक के शेयरों में करें निवेश, जानें कैसे काम करते हैं कांग्लोमरेट फंडPM मोदी ने असम में ₹18,530 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी, बायोएथेनॉल, पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट का किया शुभारंभTata Capital ला रहा ₹17,000 करोड़ का बड़ा IPO, IFC की हिस्सेदारी बेचकर कमाएगा 13 गुना मुनाफाशेयर बाजार में मचेगी धूम! अगले दो-तीन हफ्तों में एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां लाएंगी IPO, जुटाएंगी ₹10,000 करोड़इंश्योरेंस सेक्टर में 100% FDI का रास्ता साफ? संसद के शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है विधेयक

पीएम मोदी ने असम को दी ₹6,300 करोड़ की स्वास्थ्य और इन्फ्रा परियोजनाओं की सौगात

पीएम मोदी ने असम को ₹6,300 करोड़ की परियोजनाएं दीं और कहा, विकसित भारत में उत्तर-पूर्व की अहम भूमिका होगी।

Last Updated- September 14, 2025 | 2:39 PM IST
PM Modi
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दर्रांग जिले के मंगालदोई में 6,300 करोड़ रुपये से अधिक की स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

इस मौके पर पीएम मोदी ने दर्रांग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज और जीएनएम स्कूल के निर्माण की शुरुआत की। अधिकारियों के मुताबिक, इन स्वास्थ्य परियोजनाओं में लगभग 570 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 2.9 किलोमीटर लंबे नरेंगी-कुरुवा पुल (लगभग 1,200 करोड़ रुपये लागत) और 118.5 किलोमीटर लंबे गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की भी आधारशिला रखी। इस रिंग रोड की अनुमानित लागत 4,530 करोड़ रुपये है और यह असम के कामरूप व दर्रांग जिलों को मेघालय के री भोई जिले से जोड़ेगी।

पीएम मोदी दिन में बाद में गोलाघाट जिले स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने बांस-आधारित इथेनॉल प्लांट और 7,230 करोड़ रुपये की लागत वाले पेट्रो फ्लुइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर यूनिट का भी उद्घाटन करेंगे।

मोदी शनिवार शाम को असम पहुंचे थे और उन्होंने वहां भारत रत्न भूूपेन हजारिका की जन्‍म शताब्दी समारोह में भी हिस्सा लिया।

विकसित भारत में उत्तर-पूर्व की भूमिका

दर्रांग में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में उत्तर-पूर्व की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश मिलकर आगे बढ़ रहा है और युवाओं के लिए विकसित भारत सपना भी है और संकल्प भी। पीएम ने कहा कि 21वीं सदी उत्तर-पूर्व की है और यहां के राज्यों के चमकने का समय आ गया है।

कनेक्टिविटी से बदलेगी तस्वीर

मोदी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए कनेक्टिविटी जरूरी है। हमारी सरकार उत्तर-पूर्व में सड़क, रेलवे और हवाई सेवाओं का विस्तार कर रही है। इससे लोगों की जिंदगी आसान होगी और उज्जवल भविष्य की राह खुलेगी।

कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस उन्हें जितनी चाहे गालियां दे, लेकिन वे भगवान शिव के भक्त हैं और सब सह लेते हैं। लेकिन किसी का अपमान वह बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने लोगों से पूछा कि भूपेन दा को भारत रत्न देने का फैसला सही था या गलत।

आतंकवाद पर कांग्रेस को घेरा

मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब देश आतंकवाद से पीड़ित था और कांग्रेस चुप रही। आज हमारी सेना पाकिस्तान में ऑपरेशन कर आतंक का सफाया करती है, लेकिन कांग्रेस सेना के साथ खड़ी होने की बजाय पाकिस्तान और आतंकियों के एजेंडे को आगे बढ़ाती है।

अवैध घुसपैठ का मुद्दा

पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए वोट बैंक सबसे अहम है। देशहित की उसे कोई चिंता नहीं। अब वह घुसपैठियों की भी रक्षक बन चुकी है। पहले सत्ता में रहते हुए उसने घुसपैठ को बढ़ावा दिया और अब चाहती है कि यही घुसपैठिए भारत का भविष्य तय करें।

First Published - September 14, 2025 | 2:39 PM IST

संबंधित पोस्ट