facebookmetapixel
Tata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंड

भारत का सख्त एक्शन! इंडियन एयरस्पेस में पाकिस्तानी विमान की ‘नो एंट्री’; DGCA ने जारी किया NOTAM

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से 30 अप्रैल को जारी 'नोटिस टू एयरमेन' के तहत, 30 अप्रैल से 23 मई तक सभी पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद कर दिया गया है।

Last Updated- May 01, 2025 | 7:26 AM IST
india pak airspace
Representative Image

भारत ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों पर लगाई गई हवाई क्षेत्र की पाबंदियों के जवाब में कड़ा कदम उठाया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से 30 अप्रैल को जारी ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) के तहत, 30 अप्रैल से 23 मई तक सभी पाकिस्तानी स्वामित्व, संचालन या लीज पर लिए गए विमानों — चाहे वे नागरिक हों या सैन्य — के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद कर दिया गया है।

यह कदम पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों पर लगाए गए एयरस्पेस प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया है।

इस फैसले की पृष्ठभूमि में जम्मू-कश्मीर के Pahalgam terror attack की घटना है, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है।

भारत के इस निर्णय से पाकिस्तान की एविएशन इंडस्ट्री को बड़ा झटका लग सकता है। पाकिस्तानी एयरलाइंस को अब दक्षिण-पूर्व एशिया और ओशिनिया की उड़ानों के लिए चीन या अरब सागर के रास्ते लंबा रूट अपनाना होगा। इससे उनकी उड़ानों की अवधि और ईंधन लागत दोनों बढ़ जाएंगी, जो पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान के लिए मुश्किलें और बढ़ा सकती हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने अब पाकिस्तान के सभी पंजीकृत विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया है। इसमें न केवल पाकिस्तान की वाणिज्यिक एयरलाइंस शामिल हैं, बल्कि उसके सैन्य परिवहन विमान भी शामिल हैं। हालांकि कुछ पाकिस्तानी विमान पहले से ही सुरक्षा कारणों से भारतीय आकाश से बच रहे थे, लेकिन अब इस फैसले के बाद किसी भी तरह की छूट की गुंजाइश नहीं बची है।

यह भी पढ़ें: भारत vs पाकिस्तान मिलिट्री पावर 2025: ज़मीन, समंदर और आसमान में किसका पलड़ा भारी?

यह कदम भारत की तरफ से की जा रही व्यापक जवाबी कार्रवाई का हिस्सा है। भारत ने इससे पहले सिंधु जल संधि को निलंबित किया, पाकिस्तानी रक्षाकर्मियों को देश से बाहर किया, ज़मीनी सीमाएं बंद कर दीं और पाकिस्तान के नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द कर दिए हैं। जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत से व्यापार बंद कर दिया है, भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र में पाबंदियां लगाई हैं और 1972 की शिमला समझौते की समीक्षा के संकेत दिए हैं। इन कार्रवाइयों से दोनों देशों के बीच रिश्तों में आई तल्खी और बढ़ गई है।

अधिकारियों ने साफ किया है कि इस हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें सजा दिलाने के लिए जरूरी हर कदम उठाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार अब पाकिस्तान के जहाजों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी जहाजों के भारतीय बंदरगाहों पर प्रवेश पर रोक लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। सरकार के अगले कदमों को लेकर जल्द ही औपचारिक घोषणा हो सकती है।

First Published - May 1, 2025 | 7:17 AM IST

संबंधित पोस्ट