भारत ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों पर लगाई गई हवाई क्षेत्र की पाबंदियों के जवाब में कड़ा कदम उठाया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से 30 अप्रैल को जारी ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) के तहत, 30 अप्रैल से 23 मई तक सभी पाकिस्तानी स्वामित्व, संचालन या लीज पर लिए गए विमानों — चाहे वे नागरिक हों या सैन्य — के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद कर दिया गया है।
यह कदम पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों पर लगाए गए एयरस्पेस प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया है।
इस फैसले की पृष्ठभूमि में जम्मू-कश्मीर के Pahalgam terror attack की घटना है, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है।
भारत के इस निर्णय से पाकिस्तान की एविएशन इंडस्ट्री को बड़ा झटका लग सकता है। पाकिस्तानी एयरलाइंस को अब दक्षिण-पूर्व एशिया और ओशिनिया की उड़ानों के लिए चीन या अरब सागर के रास्ते लंबा रूट अपनाना होगा। इससे उनकी उड़ानों की अवधि और ईंधन लागत दोनों बढ़ जाएंगी, जो पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान के लिए मुश्किलें और बढ़ा सकती हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने अब पाकिस्तान के सभी पंजीकृत विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया है। इसमें न केवल पाकिस्तान की वाणिज्यिक एयरलाइंस शामिल हैं, बल्कि उसके सैन्य परिवहन विमान भी शामिल हैं। हालांकि कुछ पाकिस्तानी विमान पहले से ही सुरक्षा कारणों से भारतीय आकाश से बच रहे थे, लेकिन अब इस फैसले के बाद किसी भी तरह की छूट की गुंजाइश नहीं बची है।
यह भी पढ़ें: भारत vs पाकिस्तान मिलिट्री पावर 2025: ज़मीन, समंदर और आसमान में किसका पलड़ा भारी?
यह कदम भारत की तरफ से की जा रही व्यापक जवाबी कार्रवाई का हिस्सा है। भारत ने इससे पहले सिंधु जल संधि को निलंबित किया, पाकिस्तानी रक्षाकर्मियों को देश से बाहर किया, ज़मीनी सीमाएं बंद कर दीं और पाकिस्तान के नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द कर दिए हैं। जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत से व्यापार बंद कर दिया है, भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र में पाबंदियां लगाई हैं और 1972 की शिमला समझौते की समीक्षा के संकेत दिए हैं। इन कार्रवाइयों से दोनों देशों के बीच रिश्तों में आई तल्खी और बढ़ गई है।
अधिकारियों ने साफ किया है कि इस हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें सजा दिलाने के लिए जरूरी हर कदम उठाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार अब पाकिस्तान के जहाजों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी जहाजों के भारतीय बंदरगाहों पर प्रवेश पर रोक लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। सरकार के अगले कदमों को लेकर जल्द ही औपचारिक घोषणा हो सकती है।