facebookmetapixel
Dividend Stocks: निवेशकों के लिए खुशखबरी! रेलवे कंपनी देने जा रही है तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेGST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरू

Op Sindoor के बाद PM की Cabinet Meeting; पाक सीमा पर Army, Airforce, Navy चौकस

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार शाम को इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने एक नया पैमाना तय किया और अब यह ‘न्यू नॉर्मल’ है।

Last Updated- May 15, 2025 | 12:03 AM IST
PM Modi
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों शाखाएं, थलसेना, नौसेना और वायुसेना बुधवार को पाकिस्तान से लगी पश्चिमी सीमा पर तैनात रहीं जिसकी जानकारी रक्षा सूत्रों ने दी। शनिवार की शाम पड़ोसी देश के साथ सैन्य गतिरोध में विराम के बाद, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा से जुड़ी कैबिनेट कमेटी की पहली बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विराम के बाद सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए और उन्होंने भारत की तैयारी के बारे में चर्चा की।

हाल के दिनों में मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि पहली ऐसी रात थी जब पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा कोई हवाई घुसपैठ नहीं हुई। हालांकि, भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के सूत्रों ने जोर देकर कहा कि दोनों सेनाओं के बीच चार दिन पहले शनिवार शाम 5 बजे से यह तय किया गया कि ‘जमीन, हवा और समुद्र में सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद की जाएगी’ और पाकिस्तान की तरफ से इस सीजफायर के शुरुआती उल्लंघनों के बावजूद इसे कायम रखा गया है। भारतीय सेनाएं सतर्क हैं और अगर आगे भी आवश्यक हो तो कोई भी अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं। एक अन्य रक्षा सूत्र ने बताया, ‘इसमें सक्रिय निगरानी, आकलन और तैयारी की स्थिति शामिल है।’

यह भी पढ़ें…भारत को तुर्किये-पाकिस्तान सहयोग पर चिंता, कूटनीतिक रिश्तों पर असर पड़ने की संभावना

पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) ने शनिवार दोपहर भारत के डीजीएमओ, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को फोन किया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने उसी दिन भारतीय मानक समय के अनुसार शाम 5 बजे से सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमति जताई थी।  इसके बाद डीजीएमओ स्तर की वार्ता सोमवार को मूलतः दोपहर 12 बजे के लिए तय की गई थी लेकिन यह शाम 5 बजे हुई।

सेना के अनुसार, वार्ता में इस प्रतिबद्धता पर कायम रहने की बात की गई कि कोई भी पक्ष एक भी गोली नहीं चलाएगा या कोई आक्रामक या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करेगा। दोनों देशों के बीच यह भी सहमति बनी कि दोनों पक्ष सीमा क्षेत्रों और उसके आगे के क्षेत्रों में सैनिकों की मौजूदगी कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने पर विचार करेंगे।

यह भी पढ़ें…चीन का अरुणाचल प्रदेश में नाम बदलने का प्रयास बेतुका, भारत ने किया सख्त विरोध

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार शाम को इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने एक नया पैमाना तय किया और अब यह ‘न्यू नॉर्मल’ है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को केवल स्थगित किया गया है।

First Published - May 14, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट