भारत

Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, सेना का ऑपरेशन जारी

Operation Mahadev: सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 28, 2025 | 2:19 PM IST

Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर के हरवान के जंगलों में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें कम से कम तीन अज्ञात आतंकियों को मार गिराया गया। बता दें कि यह मुठभेड़ दछिगाम के पास हुई। यह श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मारे गए तीनों आतंकवादी 22 अप्रैल के हमले में शामिल थे या नहीं।

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया, “तीन आतंकियों को ढेर किया गया है। ऑपरेशन अभी जारी है। मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है।”

सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। पिछले एक महीने में मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिले थे कि हमलावर दछिगाम की तरफ भागे हो सकते हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मारे गए तीनों आतंकी उसी हमले में शामिल थे या नहीं।

सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह, खुफिया जानकारी के आधार पर हरवान के मुलनार इलाके में ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान दूर से दो राउंड फायरिंग की आवाज़ सुनी गई। इसके बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया। इसी दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया गया।

First Published : July 28, 2025 | 2:13 PM IST