No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर चल रही बहस के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में बुधवार को मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया।
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला
उन्होंने लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा में भाग लेते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा, ‘आप देशद्रोही हैं, आप देशप्रेमी नहीं हैं….इसलिए आपके प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा रहे।’
मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा करते हुए, गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर को हिंदुस्तान नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस राज्य को बांट दिया है।
गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि वह मणिपुर गए, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं गए।
उन्होंने कहा, ‘मणिपुर नहीं बचा है। आपने उसे बांट दिया है। मैंने मणिपुर की एक महिला से बात की। मैंने पूछा, बहन क्या हुआ। उसने कहा, मेरा छोटा सा , एक ही बेटा था। मेरे सामने उसको गोली मार दी गई। मैं पूरी रात उसकी लाश के साथ लेटी रही। यह हिंदुस्तान बोल रहा है। फिर मुझे डर लगा। मैंने अपना घर छोड़ दिया। सिर्फ मेरे कपड़े मेरे पास हैं। वह इधर उधर ढूंढती है और एक फोटो दिखाकर कहती है, यही है मेरा वह बेटा।’
यह भी पढ़ें : Monsoon Session: तुषार गांधी को हिरासत में लिए जाने पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
मणिपुर में आपने भारत माता की हत्या की- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘ एक दूसरे कैंप में एक महिला सामने आती है और मैं पूछता हूं कि क्या हुआ तुम्हारे साथ। जैसे ही मैंने यह सवाल पूछा वह कांपने लगी और मेरे सामने वह बेहोश हो गई। यह सिर्फ दो उदाहरण हैं।’
कांग्रेस नेता गांधी ने कहा, ‘जैसे मैंने भाषण की शुरुआत में बोला कि भारत एक आवाज है, जनता की आवाज है। उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की। इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की। आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत माता की हत्या की है। आप देशद्रोही हैं. आप देशप्रेमी नहीं हैं। अपने भारत देश की हत्या की है। इसीलिए आपके प्रधानमंत्री मणिपुर में नहीं जा सकते हैं क्योंकि उन्होंने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हत्यारे हो।’
राहुल गांधी के बयान के दौरान ही केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उनके भाषण का विरोध करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बहुत गलत बात की है। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।