facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

No Confidence Motion: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, बोले- ‘आपने मणिपुर में की भारत माता की हत्या’

मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर को हिंदुस्तान नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इसे राज्य को बांट दिया है।

Last Updated- August 09, 2023 | 1:42 PM IST
No Confidence Motion Debate: Rahul Gandhi Speech

No Confidence Motion: अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चल रही बहस के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में बुधवार को मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया।

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

उन्होंने लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा में भाग लेते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा, ‘आप देशद्रोही हैं, आप देशप्रेमी नहीं हैं….इसलिए आपके प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा रहे।’

मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा करते हुए, गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर को हिंदुस्तान नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस राज्य को बांट दिया है।

गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि वह मणिपुर गए, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं गए।

उन्होंने कहा, ‘मणिपुर नहीं बचा है। आपने उसे बांट दिया है। मैंने मणिपुर की एक महिला से बात की। मैंने पूछा, बहन क्या हुआ। उसने कहा, मेरा छोटा सा , एक ही बेटा था। मेरे सामने उसको गोली मार दी गई। मैं पूरी रात उसकी लाश के साथ लेटी रही। यह हिंदुस्तान बोल रहा है। फिर मुझे डर लगा। मैंने अपना घर छोड़ दिया। सिर्फ मेरे कपड़े मेरे पास हैं। वह इधर उधर ढूंढती है और एक फोटो दिखाकर कहती है, यही है मेरा वह बेटा।’

यह भी पढ़ें : Monsoon Session: तुषार गांधी को हिरासत में लिए जाने पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

मणिपुर में आपने भारत माता की हत्या की- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘ एक दूसरे कैंप में एक महिला सामने आती है और मैं पूछता हूं कि क्या हुआ तुम्हारे साथ। जैसे ही मैंने यह सवाल पूछा वह कांपने लगी और मेरे सामने वह बेहोश हो गई। यह सिर्फ दो उदाहरण हैं।’

कांग्रेस नेता गांधी ने कहा, ‘जैसे मैंने भाषण की शुरुआत में बोला कि भारत एक आवाज है, जनता की आवाज है। उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की। इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की। आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत माता की हत्या की है। आप देशद्रोही हैं. आप देशप्रेमी नहीं हैं। अपने भारत देश की हत्या की है। इसीलिए आपके प्रधानमंत्री मणिपुर में नहीं जा सकते हैं क्योंकि  उन्होंने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है। आप भारत माता के रखवाले नहीं हत्यारे हो।’

राहुल गांधी के बयान के दौरान ही केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उनके भाषण का विरोध करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बहुत गलत बात की है। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

 

 

First Published - August 9, 2023 | 1:10 PM IST

संबंधित पोस्ट