facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Today: एशियाई बाजार में तेजी, GIFT Nifty हरा; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंचीभू-राजनीतिक चिंताओं के बीच आज रुपया और बॉन्ड खुल सकते हैं कमजोरDMart के शेयरों पर निगाह: पुराने स्टोर और प्रतिस्पर्धा से रेवेन्यू पर असर

ट्रेन से यात्रा करने वालों लिए जरूरी खबर! रेलवे ने बदले प्लेटफॉर्म टिकट के नियम

नए नियम से स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ कम होगी और यात्रियों की यात्रा आसान और सुरक्षित बनेगी।

Last Updated- March 13, 2025 | 6:59 PM IST
railway

भारतीय रेलवे ने एक नया नियम बनाया है, जिसके तहत देश के 60 बड़े रेलवे स्टेशनों पर अब सिर्फ उन्हीं लोगों को अंदर जाने दिया जाएगा जिनके पास कन्फर्म टिकट होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, यह नियम स्टेशन पर भीड़ कम करने और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए लागू किया जा रहा है। खासकर त्योहारों, छुट्टियों और पीक सीजन में रेलवे स्टेशनों पर बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इस नए नियम से स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ कम होगी और यात्रियों की यात्रा आसान और सुरक्षित बनेगी।

किन स्टेशनों पर लागू होगा यह नियम?

यह नियम शुरुआत में 60 बड़े और व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। इनमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, हावड़ा जंक्शन (कोलकाता), चेन्नई सेंट्रल और बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन शामिल हैं। आगे चलकर जरूरत के हिसाब से और भी स्टेशनों को इस नियम में जोड़ा जा सकता है।

इस नियम से यात्रियों पर क्या असर होगा?

अब जिन लोगों के पास कन्फर्म टिकट नहीं होगा, उन्हें स्टेशन के अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। पहले कई लोग अपने परिवार वालों को छोड़ने या लेने के लिए स्टेशन आते थे, जिससे बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती थी। अब ऐसा नहीं होगा। हो सकता है कि कुछ लोगों को शुरू में इस नियम से दिक्कत हो, लेकिन लंबे समय में इससे फायदा ही होगा। इससे प्लेटफार्म पर भीड़ कम होगी और ट्रेन पकड़ना आसान हो जाएगा।

रेलवे का मकसद क्या है?

इस फैसले का मुख्य मकसद यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा देना है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव की अगुवाई में हुई बैठक के बाद यह नियम लागू करने का फैसला लिया गया। अधिकारियों का मानना है कि इससे रेलवे स्टेशनों पर बेहतर व्यवस्था होगी और लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा पहले से प्लान करें और स्टेशन पर आने से पहले यह जरूर जांच लें कि उनके पास कन्फर्म टिकट है या नहीं। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए उठाया गया है, जिससे भविष्य में ट्रेन यात्रा का अनुभव और बेहतर हो सके।

First Published - March 13, 2025 | 6:59 PM IST

संबंधित पोस्ट