facebookmetapixel
Gold, silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी; MXC पर चेक करें आज का भावGST 2.0 झटका या जैकपॉट? SBI रिपोर्ट ने बताईं कई जरूरी बातेंGST राहत से इंश्योरेंस पॉलिसियों की खरीद टाल सकते हैं ग्राहक, बिक्री में अस्थायी गिरावट संभवGST घटाने को लेकर केंद्र और राज्यों का साझा फैसला: CBIC चेयरमैनऑइल मार्केटिंग कंपनियों पर कम कीमत और ज्यादा जीएसटी की दोहरी मार2 साल में 1136% रिटर्न! अब पहली बार स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का तोहफा, सितंबर में रिकॉर्ड डेटभारत-सिंगापुर ने बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी, 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षरGST 2.0 का स्वागत, लेकिन कुछ राज्यों ने राजस्व हानि पर जताई चिंताकंपनियों में रोमांस: स्पष्ट नियम-कायदे पर बढ़ती सक्रियतासाबुन, शैम्पू से लेकर बिस्कुट तक सस्ते! सरकार ने GST घटाकर 18% से 5% किया

60 करोड़ घोटाले के बीच Shilpa Shetty का रेस्तरां Bastian Bandra बंद, आज होगी आखिरी रात

Shilpa ने लिखा, “यह गुरुवार एक दौर के अंत को दर्शाता है। Bastian Bandra, जिसने मुंबई की नाइटलाइफ को नई पहचान दी और हमें कई यादगार पल दिए, अब हमेशा के लिए बंद हो रहा है।”

Last Updated- September 03, 2025 | 1:24 PM IST
Shilpa Shetty
Bollywood actress Shilpa Shetty

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ऐलान किया है कि उनका मशहूर रेस्तरां बास्टियन बांद्रा अब बंद होने जा रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर बताया कि गुरुवार रात को इसकी आखिरी सर्विस होगी।

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

शिल्पा ने लिखा, “यह गुरुवार एक दौर के अंत को दर्शाता है। बास्टियन बांद्रा, जिसने मुंबई की नाइटलाइफ को नई पहचान दी और हमें कई यादगार पल दिए, अब हमेशा के लिए बंद हो रहा है।”

उन्होंने आगे बताया कि उनका दूसरा रेस्तरां ‘बास्टियन एट द टॉप’ पहले की तरह चलता रहेगा। शिल्पा ने कहा कि बांद्रा वाले रेस्तरां को अलविदा कहने के लिए खास नाइट का आयोजन किया गया है, जिसमें पुराने ग्राहकों के साथ जश्न मनाया जाएगा। वहीं, हर गुरुवार होने वाला ‘आर्केन अफेयर’ इवेंट अब ‘बास्टियन एट द टॉप’ में जारी रहेगा।

बास्टियन बांद्रा मुंबई के उन रेस्तरां में रहा है, जहां अक्सर सेलिब्रिटीज दिखते थे। यहां पपराजी भी स्टार्स की झलक पाने के लिए मौजूद रहते थे।

देखें शिल्पा का इंस्टा पोस्ट-

60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला

रेस्तरां के बंद होने से पहले शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम हाल ही में ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में सामने आया। बिजनेसमैन दीपक कोठारी, डायरेक्टर, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, ने दंपती पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिजनेस विस्तार के नाम पर पैसे लिए लेकिन उसे निजी खर्चों में इस्तेमाल किया।

इस पर शिल्पा और राज के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने बताया कि यह मामला करीब 7-8 साल पुराना है और यदि किसी को धोखा हुआ होता तो वे इतने साल इंतजार नहीं करते। वकील ने कहा कि दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं और जांच एजेंसी के सामने सच्चाई रखी जाएगी।

First Published - September 3, 2025 | 1:24 PM IST

संबंधित पोस्ट