facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

60 करोड़ घोटाले के बीच Shilpa Shetty का रेस्तरां Bastian Bandra बंद, आज होगी आखिरी रात

Shilpa ने लिखा, “यह गुरुवार एक दौर के अंत को दर्शाता है। Bastian Bandra, जिसने मुंबई की नाइटलाइफ को नई पहचान दी और हमें कई यादगार पल दिए, अब हमेशा के लिए बंद हो रहा है।”

Last Updated- September 03, 2025 | 1:24 PM IST
Shilpa Shetty
Bollywood actress Shilpa Shetty

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ऐलान किया है कि उनका मशहूर रेस्तरां बास्टियन बांद्रा अब बंद होने जा रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर बताया कि गुरुवार रात को इसकी आखिरी सर्विस होगी।

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

शिल्पा ने लिखा, “यह गुरुवार एक दौर के अंत को दर्शाता है। बास्टियन बांद्रा, जिसने मुंबई की नाइटलाइफ को नई पहचान दी और हमें कई यादगार पल दिए, अब हमेशा के लिए बंद हो रहा है।”

उन्होंने आगे बताया कि उनका दूसरा रेस्तरां ‘बास्टियन एट द टॉप’ पहले की तरह चलता रहेगा। शिल्पा ने कहा कि बांद्रा वाले रेस्तरां को अलविदा कहने के लिए खास नाइट का आयोजन किया गया है, जिसमें पुराने ग्राहकों के साथ जश्न मनाया जाएगा। वहीं, हर गुरुवार होने वाला ‘आर्केन अफेयर’ इवेंट अब ‘बास्टियन एट द टॉप’ में जारी रहेगा।

बास्टियन बांद्रा मुंबई के उन रेस्तरां में रहा है, जहां अक्सर सेलिब्रिटीज दिखते थे। यहां पपराजी भी स्टार्स की झलक पाने के लिए मौजूद रहते थे।

देखें शिल्पा का इंस्टा पोस्ट-

60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला

रेस्तरां के बंद होने से पहले शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम हाल ही में ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में सामने आया। बिजनेसमैन दीपक कोठारी, डायरेक्टर, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, ने दंपती पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिजनेस विस्तार के नाम पर पैसे लिए लेकिन उसे निजी खर्चों में इस्तेमाल किया।

इस पर शिल्पा और राज के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने बताया कि यह मामला करीब 7-8 साल पुराना है और यदि किसी को धोखा हुआ होता तो वे इतने साल इंतजार नहीं करते। वकील ने कहा कि दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं और जांच एजेंसी के सामने सच्चाई रखी जाएगी।

First Published - September 3, 2025 | 1:24 PM IST

संबंधित पोस्ट