facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ट्रेडर्स अलर्ट! Adani से LIC तक, आज ये 10 बड़े स्टॉक्स बना सकते हैं बाजार का मूडअमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगहमारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूतNLCAT ने व्हाट्सऐप और मेटा के डेटा-शेयरिंग मामले में स्पष्टीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी कीरुपया 90 के करीब पहुंचा: RBI की दखल से मामूली सुधार, एशिया में सबसे कमजोर मुद्रा बनासुप्रीम कोर्ट फरवरी में करेगा RIL और उसके साझेदारों के कृष्णा-गोदावरी D6 गैस विवाद पर अंतिम सुनवाईसूरत संयंत्र में सुची सेमीकॉन ने शुरू की QFN और पावर सेमीकंडक्टर चिप पैकेजिंगपुतिन की भारत यात्रा: व्यापार असंतुलन, रक्षा सहयोग और श्रमिक गतिशीलता पर होगी अहम चर्चाविमानन सुरक्षा उल्लंघन: DGCA जांच में एयर इंडिया के अधिकारियों को डी-रोस्टर किया गया‘संचार साथी’ पर सरकार का नया स्पष्टीकरण: ऐप हटाने की आजादी, निगरानी न होने का दावा

Mpox Alert: केरल के स्वास्थ्य विभाग ने ‘एमपॉक्स’ को लेकर जारी किया अलर्ट, तैनात किए गए निगरानी दल

बयान में कहा गया है कि ‘एमपॉक्स’ के खतरे को देखते हुए केरल कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता और स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहा है कि राज्य सुरक्षित रहे

Last Updated- August 21, 2024 | 7:45 PM IST
Mpox Alert: Kerala Health Department issued alert regarding 'Mpox', monitoring teams deployed Mpox Alert: केरल के स्वास्थ्य विभाग ने ‘एमपॉक्स’ को लेकर जारी किया अलर्ट, तैनात किए गए निगरानी दल
Representative Image

केरल स्वास्थ्य विभाग ने कई देशों में ‘एमपॉक्स’ के फैलने की खबरों के बाद बुधवार को राज्य में अलर्ट जारी किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अफ्रीका के कई हिस्सों में संक्रमण के व्यापक फैलाव को देखते हुए ‘एमपॉक्स’ को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया हुआ है ऐसे में राज्य सरकार ने सतर्कता बढ़ाते हुए सभी हवाई अड्डों पर निगरानी दल तैनात किए गए हैं ताकि प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा सके।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, जिन देशों में ‘एमपॉक्स’ के मामले सामने आ रहे हैं वहां से आने वाले किसी भी व्यक्ति की हवाई अड्डों पर जांच करानी होगी। यदि लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें पृथकवास में रखा जाएगा और 2022 में राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार उपचार किया जाएगा।

जॉर्ज ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘किसी व्यक्ति में एमपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि होने पर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को एसओपी का सख्ती से पालन होगा।’’

एमपॉक्स संक्रमण का असर दो से चार सप्ताह में अपने आप कम हो जाता है और इसके रोगी आमतौर पर चिकित्सा देखभाल से ही ठीक हो जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं। लोगों को सतर्क रहने और बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए कहा गया है।

बयान में कहा गया है कि ‘एमपॉक्स’ के खतरे को देखते हुए केरल कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता और स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहा है कि राज्य सुरक्षित रहे।

First Published - August 21, 2024 | 7:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट