facebookmetapixel
Stock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयान

Mpox Alert: केरल के स्वास्थ्य विभाग ने ‘एमपॉक्स’ को लेकर जारी किया अलर्ट, तैनात किए गए निगरानी दल

बयान में कहा गया है कि ‘एमपॉक्स’ के खतरे को देखते हुए केरल कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता और स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहा है कि राज्य सुरक्षित रहे

Last Updated- August 21, 2024 | 7:45 PM IST
Mpox Alert: Kerala Health Department issued alert regarding 'Mpox', monitoring teams deployed Mpox Alert: केरल के स्वास्थ्य विभाग ने ‘एमपॉक्स’ को लेकर जारी किया अलर्ट, तैनात किए गए निगरानी दल
Representative Image

केरल स्वास्थ्य विभाग ने कई देशों में ‘एमपॉक्स’ के फैलने की खबरों के बाद बुधवार को राज्य में अलर्ट जारी किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अफ्रीका के कई हिस्सों में संक्रमण के व्यापक फैलाव को देखते हुए ‘एमपॉक्स’ को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया हुआ है ऐसे में राज्य सरकार ने सतर्कता बढ़ाते हुए सभी हवाई अड्डों पर निगरानी दल तैनात किए गए हैं ताकि प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा सके।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, जिन देशों में ‘एमपॉक्स’ के मामले सामने आ रहे हैं वहां से आने वाले किसी भी व्यक्ति की हवाई अड्डों पर जांच करानी होगी। यदि लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें पृथकवास में रखा जाएगा और 2022 में राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार उपचार किया जाएगा।

जॉर्ज ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘किसी व्यक्ति में एमपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि होने पर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को एसओपी का सख्ती से पालन होगा।’’

एमपॉक्स संक्रमण का असर दो से चार सप्ताह में अपने आप कम हो जाता है और इसके रोगी आमतौर पर चिकित्सा देखभाल से ही ठीक हो जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं। लोगों को सतर्क रहने और बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए कहा गया है।

बयान में कहा गया है कि ‘एमपॉक्स’ के खतरे को देखते हुए केरल कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता और स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहा है कि राज्य सुरक्षित रहे।

First Published - August 21, 2024 | 7:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट