facebookmetapixel
Stocks to Watch today: टाइटन, जुबिलेंट फूडवर्क्स, गोदरेज कंज्यूमर, अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कई शेयर फोकस मेंStock Market today: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत के आसारवेनेजुएला देगा अमेरिका को 5 करोड़ बैरल तक तेल, ट्रंप बोले- बिक्री का पैसा मेरे नियंत्रण में रहेगाAI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांग

मप्र: डाबर, कोका कोला समेत 10 कंपनियों को कस्टमाइज्ड पैकेज देने का निर्णय

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों के मुताबिक इन परियोजनाओं से प्रदेश में करीब 2,100 करोड़ रुपये का निवेश आएगा।

Last Updated- November 06, 2024 | 1:53 PM IST
Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav
Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav

मध्य प्रदेश में मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित निवेश संवर्धन संबंधी मंत्रिमंडल की बैठक में 10 इकाइयों को प्रदेश सरकार की उद्योग संवर्धन नीति के तहत कस्टमाइज्ड पैकेज देने को मंजूरी प्रदान की गई। यह सुविधा बड़े स्तर पर काम करने वाली इकाइयों को प्रदान की जाती है।

बैठक में जिन इकाइयों के लिए कस्टमाइज पैकेज मंजूर किए गए उनमें टेक्सटाइल क्षेत्र की तीन इकाइयां: लक्ष्मीनाथ कल्पना (खरगोन), विश्वेश्वरा डेनिम (नीमच) और मोहिनी एक्टिव लाइफ (इंदौर), खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की पांच इकाइयां: डाबर (धार), हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेस (राजगढ़), मॉडलेज (भिंड), ड्राईटेक (पांढुरना) और बेकर्सविले (इंदौर) तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र की शक्ति पंप (धार) तथा एफएमसीजी क्षेत्र की शिवानी डिटर्जेंट (धार) शामिल हैं।

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों के मुताबिक इन परियोजनाओं से प्रदेश में करीब 2,100 करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इन प्रस्तावित परियोजनाओं से करीब 6,200 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार हासिल होगा। पैकेज के तहत प्रदेश सरकार इन परियोजनाओं को सस्ती बिजली, पूंजीगत अनुदान, रोजगार सृजन अनुदान और प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है।

First Published - November 6, 2024 | 1:53 PM IST

संबंधित पोस्ट