facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

Meghalaya Election Result : एनपीपी ने 13 सीट जीतीं और 12 पर बढ़त बनायी, यूडीपी ने नौ सीट पर कब्जा जमाया

Last Updated- March 02, 2023 | 5:06 PM IST
National People’s Party

मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है और 12 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। निर्वाचन आयोग (Election commission) ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है और वह दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

वहीं, कांग्रेस ने चार सीटें जीत ली हैं और इसने एक सीट पर बढ़त बनायी हुई है। इसी तरह, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है और वह दो सीट पर आगे है। वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी (वीपीपी) और हिल स्‍टेट पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) ने दो-दो सीट जीत ली हैं।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा दक्षिण तुरा सीट पर 2,830 मतों के अंतर से आगे हैं।

मेघालय की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष विन्सेंट एच़ पाला को एनपीपी की सांता मैरी शायला ने हरा दिया है। सोंगसाक सीट से तृणमूल कांग्रेस के विपक्ष के नेता मुकुल संगमा एनपीपी के एन. डी. शिरा से 359 मतों से आगे हैं।

मेघालय विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह ने मैरांग सीट पर 155 मतों से जीत दर्ज की है। मेघालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई।

मतगणना 13 केंद्रों पर हो रही है। मेघालय में 60 विधानसभा सीट हैं, लेकिन सोहियोंग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया।

First Published - March 2, 2023 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट