facebookmetapixel
सोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी40 मिनट से 80 मिनट! Amazon MX Player पर दर्शकों का इंगेजमेंट हुआ दोगुनाGoogle Maps में आया AI! अब Gemini बताएगा रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारीPetroleum Exports: नीदरलैंड और फ्रांस ने घटाया आयात, भारत ने नए बाजारों में बनाई पकड़अंबानी से चार गुना ज्यादा दान, शिव नादर और परिवार ने FY25 में दिए ₹2,708 करोड़ रुपये

Meghalaya Election Result : एनपीपी ने 13 सीट जीतीं और 12 पर बढ़त बनायी, यूडीपी ने नौ सीट पर कब्जा जमाया

Last Updated- March 02, 2023 | 5:06 PM IST
National People’s Party

मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है और 12 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। निर्वाचन आयोग (Election commission) ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है और वह दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

वहीं, कांग्रेस ने चार सीटें जीत ली हैं और इसने एक सीट पर बढ़त बनायी हुई है। इसी तरह, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है और वह दो सीट पर आगे है। वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी (वीपीपी) और हिल स्‍टेट पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) ने दो-दो सीट जीत ली हैं।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा दक्षिण तुरा सीट पर 2,830 मतों के अंतर से आगे हैं।

मेघालय की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष विन्सेंट एच़ पाला को एनपीपी की सांता मैरी शायला ने हरा दिया है। सोंगसाक सीट से तृणमूल कांग्रेस के विपक्ष के नेता मुकुल संगमा एनपीपी के एन. डी. शिरा से 359 मतों से आगे हैं।

मेघालय विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह ने मैरांग सीट पर 155 मतों से जीत दर्ज की है। मेघालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई।

मतगणना 13 केंद्रों पर हो रही है। मेघालय में 60 विधानसभा सीट हैं, लेकिन सोहियोंग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया।

First Published - March 2, 2023 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट