facebookmetapixel
IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता है

लोक सेवकों के सम्पत्तियों के ब्यौरे की प्रमाणिकता की जांच के लिए तंत्र बनाया जाए : समिति ने डीओपीटी से कहा

Last Updated- March 31, 2023 | 4:13 PM IST
PM Modi speech on Parliament special session

संसद की एक समिति ने काफी संख्या में आईएएस अधिकारियों द्वारा अचल सम्पत्ति का वार्षिक ब्यौरा नहीं दायर करने पर संज्ञान लेते हुए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) से इस विषय पर विचार करने के लिए एक समिति गठित करने को कहा है।

समिति ने लोक सेवकों द्वारा दायर सम्पत्ति के ब्यौरे की प्रमाणिकता की जांच के लिए एक तंत्र स्थापित करने की भी सिफारिश की है। संसद में हाल ही में पेश कार्मिक, जन शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2011 से 2022 की अवधि में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से 1,393 अधिकारियों ने सम्पत्ति का ब्यौरा पेश नहीं किया। समिति ने कहा, ‘‘ लोक प्रशासन में भ्रष्टाचार के व्यापक प्रभावों को ध्यान में रखते हुए समिति लोक सेवकों द्वारा द्वारा अचल सम्पत्ति रिटर्न का वार्षिक ब्यौरा नहीं दायर करने के मुद्दे की जांच के लिए केंद्र सरकार से एक समिति गठित करने की सिफारिश करती है।’’

रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने कहा कि डीओपीटी को लोक सेवकों द्वारा पेश सम्पत्ति रिटर्न के ब्यौरे के प्रामाणिकता की जांच के लिए एक तंत्र स्थापित करना चाहिए। समिति ने कहा कि भारत भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संधि (यूएनसीएसी) का हस्ताक्षरकर्ता है जिसमें पक्षकार देशों को भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए प्रभावी व्यवस्था स्थापित एवं प्रोत्साहित करने को कहा गया है।

समिति ने अखिल भारतीय सेवा-भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में दंपत्तियों को एक स्थान पर नियुक्त करने के मुद्दे पर भी विचार किया और इसके लिए उपयुक्त दिशानिर्देश तैयार करने का सुझाव दिया। रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने सरकारी सेवा में पति एवं पत्नी को एक स्थान पर पदस्थापित करने के लिए दिशानिर्देश तैयार करने को लेकर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सराहना की।

First Published - March 31, 2023 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट