facebookmetapixel
₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की राय

दिल्ली की मेयर बोली, MCD के अस्पताल पूरी तरह से तैयार, घबराने की जरूरत नहीं

हिंदू राव अस्पताल MCD संचालित सबसे बड़ा अस्पताल है जिसमें 980 बिस्तर हैं।

Last Updated- April 05, 2023 | 7:47 PM IST
Super-specialty hospitals may benefit from CGHS rate revision: Analysts

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने बुधवार को कहा कि नगर निकाय द्वारा संचालित सभी अस्पताल कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए ‘पूरी तरह से तैयार’ हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए। पिछले साल सात अगस्त के बाद दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 521 नए मामले आने और एक संक्रमित की मौत होने के एक दिन बाद बुधवार को ओबरॉय सिविक सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं।

उन्होंने कहा, ‘आज सुबह मैंने दिल्ली नगर निगम (MCD) द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल का दौरा किया और वहां कोविड मरीजों के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा दवाओं के भंडारण सहित विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। बाद में डॉक्टरों और MCD के अस्पताल प्रशासन विभाग के साथ कोविड-19 की स्थिति को लेकर बैठक की।’

गौरतलब है कि हिंदू राव अस्पताल MCD संचालित सबसे बड़ा अस्पताल है जिसमें 980 बिस्तर हैं। ओबरॉय ने कहा, ‘स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हमारे अस्पताल, डॉक्टर और कर्मचारी स्थिति को संभालने के लिए सभी संसाधनों से लैस हैं।’

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार भी व्यवस्था कर रही है और MCD भी ‘पूरी तरह से तैयार’ है। ओबरॉय ने कहा, ‘सभी पार्षदों से कहा गया है कि वे अपने-अपने वार्ड की डिस्पेंसरी का दौरा करें और फ्लू या कोविड-19 जैसे लक्षण वाले मरीजों को तत्काल जांच के लिए भेजें। हमने ऑक्सीजन बिस्तर, ICU बिस्तर और दवाओं की उपलब्धता का भी आकलन किया और फिलहाल के लिए ये हमारे पास पर्याप्त हैं।’

First Published - April 5, 2023 | 7:47 PM IST

संबंधित पोस्ट