facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

सात दिसंबर से शुरु होने वाले महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में छाया रहेगा मराठा आरक्षण

इस शीतकालीन सत्र में मराठा आरक्षण, राज्य में निवेश और किसानों के मुद्दों के सहारे विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।

Last Updated- November 29, 2023 | 7:38 PM IST
Maratha reservation reached the threshold of court
Representative Image

महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सात से 20 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। परांपरा के मुताबिक इस सत्र का आयोजन राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में किया जाएगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक सत्र में 10 कार्य दिवस होंगे। विपक्ष कार्य दिवस बढ़ाने की मांग कर रहा है। इस सत्र में मराठा आरक्षण, राज्य में निवेश और किसानों के मुद्दों के सहारे विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।

विधानभवन में विधानसभा एवं विधान परिषद सलाहगार समीति की बैठक में शीतकालीन सत्र के कामकाज पर चर्चा हुई। बैठक के बाद विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में इस सत्र का आयोजन किया जायेगा। महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर को शुरू होगा और 20 दिसंबर को समाप्त होगा। इस दौरान शनिवार और रविवार को मिलाकर चार दिन अवकाश रहेगा इसीलिए इस सत्र में 10 कार्य दिवस होंगे।

विपक्ष ने की शीतकालीन सत्र को बढ़ाने की मांग

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेता होने के तौर पर हम मांग करते हैं कि इस सत्र को तीन सप्ताह के लिए आयोजित किया जाए, लेकिन उन्होंने केवल दस दिन तक का ही काम रखा है। इन दस दिनों में कोई भी सवाल का हल नहीं निकलेगा। महाराष्ट्र के सामने कई मुद्दे है, जिसपर चर्चा करने के लिए 10 दिन बहुत कम है। विपक्षी पार्टी होने के नाते वह अभी भी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

मराठा आरक्षण मुद्दे पर होगी चर्चा

महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरे कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि शीतकालीन सत्र के दौरान यह मुद्दा उठेगा । लेकिन जब तक सभी कामकाज और अन्य प्रक्रियाओं को अंतिम रूप नहीं दे दिया जाता तब तक मैं तारीख की घोषणा नहीं कर सकती हूं लेकिन आरक्षण मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा की जाएगी और यह हर किसी की इच्छा है कि कोई स्थायी समाधान निकले।

गोर ने बताया कि, सत्र की तैयारी पूरे जोरों पर हैं और पुलिस कर्मियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए भोजन, आवास और उनके बच्चों के लिए क्रेच की सुविधाओं की भी व्यवस्था की जा रही है।

मनोज जरांगे पाटिल की मांग

मराठा आरक्षण अभियान का चेहरा बन चुके मनोज जरांगे पाटिल ने भी कुछ हफ्ते पहले प्रशासन से मराठों को आरक्षण प्रदान करने के लिए विधानमंडल के आगामी शीतकालीन सत्र में एक विधेयक पारित करने के लिए कहा था. जरांगे ने ठाणे में एक रैली में बोलते मांग की थी कि एक विशेष सत्र बुलाने के बजाय, लेटेस्ट [कुनबी] रिकॉर्ड निष्कर्षों के आधार पर आगामी सत्र में ही मराठों को आरक्षण दें।

First Published - November 29, 2023 | 7:38 PM IST

संबंधित पोस्ट