facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Maharashtra: घर खरीदारों की शिकायतों पर महारेरा सख्त, 5,267 शिकायतों का किया निपटारा  

महारेरा की तरफ से कहा गया कि भविष्य में घर खरीदारों की किसी भी शिकायत को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी हों।

Last Updated- September 08, 2025 | 8:37 PM IST
Real Estate

महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (महारेरा) ने अक्टूबर 2024 से जुलाई 2025 के बीच घर खरीदारों द्वारा दर्ज की गई विभिन्न समस्याओं पर 5,267 शिकायतों का निपटारा किया है। वास्तव में, जुलाई 2025 के अंत तक महारेरा में दर्ज घर खरीदारों की शिकायतों की पहली सुनवाई भी हो चुकी है या उनमें से कुछ की सुनवाई की तारीख भी तय कर दी गई हैं। वर्तमान में पूरे महाराष्ट्र में 51,481 परियोजनाएं पंजीकृत हैं, जिनमें से 5,792 के विरुद्ध मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

लंबित मामलों को सुलझाने का काम जारी

पीड़ित घर खरीदारों से प्राप्त शिकायतों पर महारेरा के अध्यक्ष मनोज सैनिक का कहना है कि घर खरीदने के लिए घर खरीदार अपने जीवन भर की जमा-पूंजी लगा देते हैं, लेकिन कई कारणों से, जैसे कि घर मिलने में देरी, घटिया निर्माण गुणवत्ता, समझौते में उल्लिखित सुविधाओं का अभाव आदि कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में, महारेरा की जिम्मेदारी है कि वह शिकायतों का समय पर संज्ञान लेकर घर खरीदारों के वैध हितों की रक्षा करे और न्याय सुनिश्चित करे। महारेरा के अध्यक्ष मनोज सैनिक और उनके सहायक महेश पाठक और रवींद्र देशपांडे की टीम को लंबे समय से लंबित कई मामलों को सुलझाने में उल्लेखनीय सफलता मिली है।

Also Read: महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को पछाड़ा, FPO के लिए सबसे अनुकूल परिवेश वाला राज्य बना

अब तक 30,833 शिकायतें दर्ज

मई 2017 में महारेरा की स्थापना के बाद से अब तक 30,833 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें से 23,726 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। इनमें महारेरा की स्थापना से पहले की 3,523 परियोजनाओं से प्राप्त 23,661 शिकायतें और प्राधिकरण की स्थापना के बाद की 2,269 परियोजनाओं से प्राप्त 6,218 शिकायतें शामिल हैं।

महारेरा की स्थापना के बाद शुरू की गई परियोजनाओं से प्राप्त शिकायतों की संख्या 21 फीसदी है, जबकि रेरा से पहले शुरू की गई परियोजनाओं से प्राप्त शिकायतों की संख्या 79 फीसदी है। वर्तमान में, पूरे महाराष्ट्र में 51,481 परियोजनाएं पंजीकृत हैं, जिनमें से 5,792 के विरुद्ध मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

तीन चरणों में की जाती है जांच

महारेरा की तरफ से कहा गया कि भविष्य में घर खरीदारों की किसी भी शिकायत को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी हों। इसके लिए, परियोजना के पूरा होने में आने वाली संभावित बाधाओं को ध्यान में रखते हुए, महारेरा परियोजना पंजीकरण चरण में प्रत्येक आवेदन की कड़ाई से जांच करता है। परियोजना के पूरा होने की संभावना निर्धारित करने के लिए कानूनी, वित्तीय और तकनीकी तीन चरणों में जांच की जा रही है।

Also Read: Tesla ने मुंबई शोरूम से शुरू की कार डिलीवरी, महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक बने पहले आधिकारिक ग्राहक

महारेरा ने प्रत्येक चरण के लिए तीन स्वतंत्र समूह गठित किए हैं, जो प्रस्तावित परियोजनाओं के आवेदन का गहन मूल्यांकन और परीक्षण करते हैं। जो परियोजनाएं किसी भी मानदंड को पूरा नहीं करती हैं, उन्हें महारेरा पंजीकरण नहीं दिया जाता है। प्राधिकरण का उद्देश्य न केवल यह सुनिश्चित करना है कि घर खरीदारों का निवेश सुरक्षित रहे, बल्कि भविष्य में शिकायतों की संभावना को भी रोकना है।

First Published - September 8, 2025 | 8:34 PM IST

संबंधित पोस्ट