facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकस

किसके नाम पर होगा मुम्बई सेंट्रल टर्मिनस का फिर से नामकरण? महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र को भेजा यह प्रस्ताव

Last Updated- March 28, 2023 | 6:07 PM IST
Centre has received proposal from Maharashtra govt for renaming of Mumbai Central Terminus

सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि उसे मुम्बई सेंट्रल टर्मिनस का नामकरण नाना शंकरसेठ के नाम पर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है लेकिन इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न एजेंसियों की सिफारिशों और अन्य संबंधित कारकों पर समुचित विचार करने के बाद ऐसे मामलों में फैसले लिए जाते हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘मुम्बई सेंट्रल टर्मिनस का नामकरण नाना शंकरसेठ के नाम पर करने की महाराष्ट्र सरकार की सिफारिश के साथ एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। ऐसे मामलों में सरकार की विभिन्न एजेंसियों की सिफारिश और अन्य संबंधित कारकों पर विचार करने के बाद फैसले लिए जाते हैं।’’

मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को इस संबंध में मुंबई के नामदार जगन्नाथ (नाना) शंकरसेठ प्रतिष्ठान से कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। ज्ञात हो कि नाना शंकरसेठ 19वीं शताब्दी के जाने माने शिक्षाविद थे जिनका जन्म ठाणे में हुआ था। मुम्बई के विकास में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है।

First Published - March 28, 2023 | 6:07 PM IST

संबंधित पोस्ट