सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि उसे मुम्बई सेंट्रल टर्मिनस का नामकरण नाना शंकरसेठ के नाम पर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है लेकिन इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न एजेंसियों की सिफारिशों और अन्य संबंधित कारकों पर समुचित विचार करने के बाद ऐसे मामलों में फैसले लिए जाते हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘मुम्बई सेंट्रल टर्मिनस का नामकरण नाना शंकरसेठ के नाम पर करने की महाराष्ट्र सरकार की सिफारिश के साथ एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। ऐसे मामलों में सरकार की विभिन्न एजेंसियों की सिफारिश और अन्य संबंधित कारकों पर विचार करने के बाद फैसले लिए जाते हैं।’’
मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को इस संबंध में मुंबई के नामदार जगन्नाथ (नाना) शंकरसेठ प्रतिष्ठान से कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। ज्ञात हो कि नाना शंकरसेठ 19वीं शताब्दी के जाने माने शिक्षाविद थे जिनका जन्म ठाणे में हुआ था। मुम्बई के विकास में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है।