Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में जिला प्राधिकारियों ने शनिवार को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी दिलीप स्वामी ने मतगणना से एक दिन पहले शुक्रवार को शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
स्वामी ने बैठक के बाद जारी एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैंने शहर के साथ-साथ जिले के ग्रामीण इलाकों के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से बात की है। जब नतीजे सामने आते हैं तो स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो जाती है, इसलिए कानून-व्यवस्था से जुड़ी किसी भी समस्या से बचने के लिए हम परिणाम वाले दिन किसी भी विजय जुलूस की अनुमति नहीं देंगे।’’
राज्य में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई।