भारत

Maha Kumbh 2025: शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल की गायकी से महाकुंभ में बिखरेगा सुरों का जादू

मेला क्षेत्र में बन रहे गंगा पंडाल में ये सितारे पूरे महाकुंभ के दौरान अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं के लिए इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाआयोजन को और अधिक आकर्षक बनाएंगे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 03, 2024 | 7:35 PM IST

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में बॉलीवुड के जाने माने गायकों के कार्यक्रम होंगे। महाकुंभ में बन रहे गंगा पंडाल में शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे।

मेला क्षेत्र में बन रहे गंगा पंडाल में ये सितारे पूरे महाकुंभ के दौरान अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं के लिए इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाआयोजन को और अधिक आकर्षक बनाएंगे। इनमें सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम, विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा, जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल जैसे सितारे अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस पूरे आयोजन को उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित करेगा।

प्रस्तावित योजना के अनुसार गंगा पंडाल में इन सितारों की प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। मेला क्षेत्र स्थित गंगा पंडाल में 10 हजार लोगों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसमें खास बात यह है कि महाकुंभ की शुरुआत भले ही 13 जनवरी से हो रही हो, लेकिन भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत 10 जनवरी से ही हो जाएगी। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार 10 जनवरी को शुक्रवार के दिन फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर देंगे तो वहीं 11 जनवरी को प्रदेश की चर्चित लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध करेंगी।

Also read: Maha Kumbh 2025: स्विस टेंट्स से महाकुंभ का अनुभव बनेगा खास, किराया 35 हजार तक; मिलेगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं

बॉलीवुड और कई संगीत एल्बमों में अपनी आवाज का जादू दिखाने वाले गायक कैलाश खेर भी महाकुंभ में लोगों को अपनी भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर करने के लिए मौजूद रहेंगे। कैलाश खेर की प्रस्तुति के लिए 18 जनवरी का दिन प्रस्तावित है। इसी तरह 19 जनवरी की शाम को सोनू निगम भी श्रद्धालुओं के बीच अपनी जादुई आवाज का जलवा बिखेर सकते हैं। फेमस लोकगायिका मैथिली ठाकुर 20 जनवरी को, कविता पौडवाल 31 जनवरी को, विशाल भारद्वाज एक फरवरी को, ऋचा शर्मा 2 फरवरी को, जुबिन नौटियाल 8 फरवरी को, रसिका शेखर 10 फरवरी को, हंसराज रघुवंशी 14 फरवरी को और श्रेया घोषाल 24 फरवरी को अपनी सुरीली आवाज से श्रद्धालुओं को आध्यात्म और श्रद्धा के रस में सराबोर करेंगे।

इन सबके अलावा महाकुंभ के सांस्कृतिक पंडाल में हर रोज स्थानीय कलाकारों की भी प्रस्तुतियां होंगी। प्रदेश के कई मशहूर लोक गायक भी पंडाल में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। महाकुंभ का एक और आकर्षण भव्य प्रदर्शनी भी होगी जिसमें धार्मिक, सांस्कृतिक व पौराणिक तस्वीरें, म्यूरल्स आदि को प्रदर्शित किया जाएगा।

First Published : December 3, 2024 | 7:35 PM IST