facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

Maha Kumbh 2025: शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल की गायकी से महाकुंभ में बिखरेगा सुरों का जादू

मेला क्षेत्र में बन रहे गंगा पंडाल में ये सितारे पूरे महाकुंभ के दौरान अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं के लिए इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाआयोजन को और अधिक आकर्षक बनाएंगे।

Last Updated- December 03, 2024 | 7:35 PM IST
In Digital Mahakumbh get railway ticket & reach officials by scanning QR code रेलवे की अनूठी पहल, जैकेट पर लगे QR कोड से मिनटों में बुक करें ट्रेन टिकट, लाइन में लगने की झंझट खत्म!

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में बॉलीवुड के जाने माने गायकों के कार्यक्रम होंगे। महाकुंभ में बन रहे गंगा पंडाल में शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम और श्रेया घोषाल अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे।

मेला क्षेत्र में बन रहे गंगा पंडाल में ये सितारे पूरे महाकुंभ के दौरान अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं के लिए इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महाआयोजन को और अधिक आकर्षक बनाएंगे। इनमें सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम, विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा, जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल जैसे सितारे अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस पूरे आयोजन को उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित करेगा।

प्रस्तावित योजना के अनुसार गंगा पंडाल में इन सितारों की प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। मेला क्षेत्र स्थित गंगा पंडाल में 10 हजार लोगों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसमें खास बात यह है कि महाकुंभ की शुरुआत भले ही 13 जनवरी से हो रही हो, लेकिन भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत 10 जनवरी से ही हो जाएगी। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार 10 जनवरी को शुक्रवार के दिन फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर देंगे तो वहीं 11 जनवरी को प्रदेश की चर्चित लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध करेंगी।

Also read: Maha Kumbh 2025: स्विस टेंट्स से महाकुंभ का अनुभव बनेगा खास, किराया 35 हजार तक; मिलेगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं

बॉलीवुड और कई संगीत एल्बमों में अपनी आवाज का जादू दिखाने वाले गायक कैलाश खेर भी महाकुंभ में लोगों को अपनी भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर करने के लिए मौजूद रहेंगे। कैलाश खेर की प्रस्तुति के लिए 18 जनवरी का दिन प्रस्तावित है। इसी तरह 19 जनवरी की शाम को सोनू निगम भी श्रद्धालुओं के बीच अपनी जादुई आवाज का जलवा बिखेर सकते हैं। फेमस लोकगायिका मैथिली ठाकुर 20 जनवरी को, कविता पौडवाल 31 जनवरी को, विशाल भारद्वाज एक फरवरी को, ऋचा शर्मा 2 फरवरी को, जुबिन नौटियाल 8 फरवरी को, रसिका शेखर 10 फरवरी को, हंसराज रघुवंशी 14 फरवरी को और श्रेया घोषाल 24 फरवरी को अपनी सुरीली आवाज से श्रद्धालुओं को आध्यात्म और श्रद्धा के रस में सराबोर करेंगे।

इन सबके अलावा महाकुंभ के सांस्कृतिक पंडाल में हर रोज स्थानीय कलाकारों की भी प्रस्तुतियां होंगी। प्रदेश के कई मशहूर लोक गायक भी पंडाल में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। महाकुंभ का एक और आकर्षण भव्य प्रदर्शनी भी होगी जिसमें धार्मिक, सांस्कृतिक व पौराणिक तस्वीरें, म्यूरल्स आदि को प्रदर्शित किया जाएगा।

First Published - December 3, 2024 | 7:35 PM IST

संबंधित पोस्ट