facebookmetapixel
चांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: शेयर बाजार में आज लिस्ट होगा, GMP दे रहा है मजबूत संकेतपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलMarket Update Today: सेंसेक्स 500 अंक गिरा, निफ्टी 25,600 के नीचे; Wipro में 9% भारी नुकसानबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती

MP: 10 साल के लिए होगा इंडस्ट्री लाइसेंस रिन्यूअल

अभी यह लाइसेंस अलग-अलग सेक्टर में दो से पांच वर्ष के लिए दिया जाता है।

Last Updated- July 07, 2023 | 8:02 PM IST
MP cabinet

मध्य प्रदेश में निवेश संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने उद्योग एवं व्यापार के लिए जरूरी लाइसेंस के नवीनीकरण (industry license renewal) की अवधि को बढ़ाकर 10 वर्ष करने का निर्णय लिया है। अभी यह लाइसेंस अलग-अलग सेक्टर में दो से पांच वर्ष के लिए दिया जाता है। प्रमुख औद्योगिक संगठनों ने इस घोषणा का स्वागत किया है।

नवीनीकरण की अवधि बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में फेडरेशन ऑफ एमपी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री के एक आयोजन में की।

उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार हर क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। कारोबारियों और व्यापारियों को एक साथ मिलकर राज्य की तरक्की के लिए काम करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश और रोजगार की स्थिति सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज मंडीदीप के प्रेसिडेंट राजीव अग्रवाल ने कहा कि यह घोषणा उद्योगपतियों को अपने काम पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

सरकार के इस कदम का व्यापक होगा असर

उन्होंने कहा, ‘हम लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। जीएसटी समेत अन्य सभी नियम लंबी अवधि के हैं। केवल औद्योगिक लाइसेंस ही इतनी कम अवधि के लिए दिया जाता था। अब जबकि इसकी अवधि बढ़ाने की घोषणा की गई है तो व्यापारियों को दस्तावेजीकरण और शुल्क वृद्धि की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।’

पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रेसिडेंट गौतम कोठारी ने कहा, ‘सरकार के इस कदम का व्यापक असर होगा। यह कदम छोटे कारोबारियों के लिए खास तौर पर महत्वपूर्ण है क्योंकि उनका काफी समय छोटी-मोटी औपचारिकताएं पूरी करने में बीत जाता था। इससे उनकी कई समस्याएं दूर हो जाएंगी।’

First Published - July 7, 2023 | 8:02 PM IST

संबंधित पोस्ट