facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Indore Hotel Fire: इंदौर के होटल में आग, 42 लोगों को बाहर निकाला गया, 10 अस्पताल भेजे गए

Last Updated- March 29, 2023 | 1:59 PM IST
Indore hotel fire
Twitter

इंदौर के छह मंजिला होटल में बुधवार सुबह आग लगने के बाद पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने इसमें फंसे 42 लोगों को बाहर निकाला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राऊ थाना प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि ‘पपाया ट्री होटल’ में आग लगने से इसमें ठहरे 42 लोग फंस गए जिन्हें पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि होटल से बाहर निकाले गए 10 लोगों को अस्पताल भेजा गया है जिनमें से ज्यादातर लोगों को होटल में धुआं भरने से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

इस बीच, पुलिस अधीक्षक (अग्निशमन) आरएस निंगवाल ने बताया कि आग की शुरुआत होटल के भू-तल की छत से हुई और इस इमारत के भीतर धुआं भर गया। उन्होंने कहा कि कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया और होटल में आग से निपटने के उचित इंतजाम नहीं पाए गए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा,‘‘होटल प्रबंधन ने ‘हाइड्रेंट’ (आग बुझाने की प्रणाली) लगा रखा है जो सामान्य बिजली कनेक्शन से जुड़ा है। आग लगने के दौरान बिजली बंद होने से ‘हाइड्रेंट’ ने काम ही नहीं किया।’’

निंगवाल ने कहा कि अगर होटल प्रबंधन ‘हाइड्रेंट’ को जनरेटर से जोड़कर रखता, तो आग लगने के दौरान इसे चलाकर लपटों पर तुरंत काबू पाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि वह होटल प्रबंधन के खिलाफ उचित कदम उठाने के लिए जिला प्रशासन और इंदौर नगर निगम को पत्र लिखेंगे।

इस बीच, अग्निकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आय है। इसमें होटल की छठी मंजिल पर फंसे कुछ लोग चादरों को बांध कर रस्सी की तरह नीचे लटकाते नजर आ रहे हैं, जबकि अग्निशमन दस्ता सीढ़ी की मदद से उन्हें नीचे उतारता दिखाई दे रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया,‘‘ये लोग घबराकर होटल से नीचे कूदना चाहते थे, लेकिन हमने उन्हें कूदने नहीं दिया। हमने सीढ़ी लगाकर उन्हें सुरक्षित नीचे उतार लिया।’’ होटल में ठहरे एक व्यक्ति ने सुरक्षित बाहर निकलने के बाद बताया,‘‘मैं और मेरे कुछ साथी होटल की तीसरी और चौथी मंजिल पर रुके थे और अग्नि लगने के दौरान शोर सुनकर हम फटाफट नीचे उतरकर बाहर निकले। उस वक्त पूरे होटल में धुआं भर चुका था।’’

First Published - March 29, 2023 | 1:57 PM IST

संबंधित पोस्ट