facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Indore Hotel Fire: इंदौर के होटल में आग, 42 लोगों को बाहर निकाला गया, 10 अस्पताल भेजे गए

Last Updated- March 29, 2023 | 1:59 PM IST
Indore hotel fire
Twitter

इंदौर के छह मंजिला होटल में बुधवार सुबह आग लगने के बाद पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने इसमें फंसे 42 लोगों को बाहर निकाला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राऊ थाना प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि ‘पपाया ट्री होटल’ में आग लगने से इसमें ठहरे 42 लोग फंस गए जिन्हें पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि होटल से बाहर निकाले गए 10 लोगों को अस्पताल भेजा गया है जिनमें से ज्यादातर लोगों को होटल में धुआं भरने से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

इस बीच, पुलिस अधीक्षक (अग्निशमन) आरएस निंगवाल ने बताया कि आग की शुरुआत होटल के भू-तल की छत से हुई और इस इमारत के भीतर धुआं भर गया। उन्होंने कहा कि कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया और होटल में आग से निपटने के उचित इंतजाम नहीं पाए गए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा,‘‘होटल प्रबंधन ने ‘हाइड्रेंट’ (आग बुझाने की प्रणाली) लगा रखा है जो सामान्य बिजली कनेक्शन से जुड़ा है। आग लगने के दौरान बिजली बंद होने से ‘हाइड्रेंट’ ने काम ही नहीं किया।’’

निंगवाल ने कहा कि अगर होटल प्रबंधन ‘हाइड्रेंट’ को जनरेटर से जोड़कर रखता, तो आग लगने के दौरान इसे चलाकर लपटों पर तुरंत काबू पाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि वह होटल प्रबंधन के खिलाफ उचित कदम उठाने के लिए जिला प्रशासन और इंदौर नगर निगम को पत्र लिखेंगे।

इस बीच, अग्निकांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आय है। इसमें होटल की छठी मंजिल पर फंसे कुछ लोग चादरों को बांध कर रस्सी की तरह नीचे लटकाते नजर आ रहे हैं, जबकि अग्निशमन दस्ता सीढ़ी की मदद से उन्हें नीचे उतारता दिखाई दे रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया,‘‘ये लोग घबराकर होटल से नीचे कूदना चाहते थे, लेकिन हमने उन्हें कूदने नहीं दिया। हमने सीढ़ी लगाकर उन्हें सुरक्षित नीचे उतार लिया।’’ होटल में ठहरे एक व्यक्ति ने सुरक्षित बाहर निकलने के बाद बताया,‘‘मैं और मेरे कुछ साथी होटल की तीसरी और चौथी मंजिल पर रुके थे और अग्नि लगने के दौरान शोर सुनकर हम फटाफट नीचे उतरकर बाहर निकले। उस वक्त पूरे होटल में धुआं भर चुका था।’’

First Published - March 29, 2023 | 1:57 PM IST

संबंधित पोस्ट