Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि यह पहला आम चुनाव है जिसमें सारे भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए रैलियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैलियां कर रही हैं। मोदी कोटपुतली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मोदी ने कहा,‘कांग्रेस और उसका ‘इंडी’ गठबंधन देश के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ के लिए चुनाव लड़ रहा है। यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैलियां कर रही हैं। यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें सारे भ्रष्टाचारी मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई रोकने के लिए रैली कर रहे है। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं- भ्रष्टाचारियों को बचाओ।’
उन्होंने कहा,‘आज देश में भाजपा की मजबूत और निर्णायक सरकार की जरूरत और ज्यादा है। मैं परिवारवादी पार्टियों व उनके भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता हूं इसलिए मैं उनके निशाने पर हूं। वे मुझे गालियां देते हैं। यहां तक कह देते हैं कि अरे मोदी का कोई परिवार नहीं है उसको भ्रष्टाचार की जरूरत नहीं है…तो परिवार है तो आपको भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल जाता है क्या? वे कुछ भी कहें..मेरे लिए तो आप ही मेरा परिवार है.. मेरा भारत मेरा परिवार है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी मौज करने के लिए नहीं जन्मा है, बल्कि मेहनत करने के लिए जन्म लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में जो कुछ हुआ, वह तो सिर्फ एक झांकी है और अभी बहुत कुछ करना बाकी है तथा देश को बहुत आगे लेकर जाना है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,‘आज देश में भाजपा का मतलब है कि विकास व समाधान। कांग्रेस का मतलब है हर बीमारी की जड़।’
उन्होंने कहा,‘जनता के दरबार में हार चुका ‘इंडी गठबंधन’ अब कैसे मंसूबे पाल चुका है, इसकी भी झलक लगातार देखने को मिल रही है। ये पहला ऐसा चुनाव है जिसमें कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता खुद के चुनाव जीतने की बात नहीं कर रहे हैं। खुद जीतेंगे या नहीं जीतेंगे उस पर वे मौन रहते हैं। लेकिन वे देश को धमकी दे रहे हैं कि अगर भाजपा जीती तो देश में आग लग जाएगी। मोदी 10 साल से बैठा है जो तुम्हारी लगाई हुई आग को बुझा रहा है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 का यह लोक सभा चुनाव विकसित राजस्थान और विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। रैली में मुख्यमंत्री भजनलाल व जयपुर ग्रामीण सीट से पार्टी के प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोक सभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे।
पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीट (गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर,भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर) के लिए मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 13 सीट के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा जिसमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट शामिल हैं।
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा। मोदी ने विपक्ष पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को जोर देकर कहा कि चुनाव के बाद उनके तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा।
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करते हुए यहां ‘विजय शंखनाद’ रैली में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा। यह गारंटी मैं आपको देने आया हूं।’ उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार हर गरीब का हक छीनता है, मध्यम वर्ग का हक छीनता है और मैं गरीब या मध्यम वर्ग का हक किसी को छीनने नहीं दूंगा।’
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है और अराजकता में झोंकना चाहती है। कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि दक्षिण भारत को देश से अलग करने की बात कहने वाले कर्नाटक के अपने एक बड़े नेता को सजा देने की बजाय उसने उसे चुनाव में टिकट दे दिया।