facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

Kolkata doctor rape case: सुप्रीम कोर्ट ने खुद अपने हाथ में लिया केस, CJI डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में इस तारीख को होगी सुनवाई

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच कोलकाता के RG KAR हॉस्पिटल में हुए रेप और हत्या मामले की सुनवाई 20 अगस्त को करेगी।

Last Updated- August 18, 2024 | 6:06 PM IST
Supreme Court

Kolkata doctor rape case: कोलकाता रेप और मर्डर केस का मामला अब हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। आज यानी 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का स्वत: संज्ञान (suo moto cognisance) लिया। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच मामले की सुनवाई 20 अगस्त को करेगी। मुख्य न्यायाधीश के साथ बेंच में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा होंगे।

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई 20 अगस्त की सुनवाई वाली लिस्ट में कहा गया है कि मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच मंगलवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (RG Kar Medical College and Hospital) में एक प्रशिक्षु (ट्रेनी) डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के मामले पर सुनवाई करने वाला है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट मामले से संबंधित अन्य मामलों की भी सुनवाई करेगा। इस केस का टाइटल “In Re : Alleged Rape and Murder of Trainee Doctor in RG Kar Medical College Hospital, Kolkata and related issues” है। लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक,  केस को आज 1:03 बजे रजिस्टर किया गया था।

गौरतलब है कि जब सुप्रीम कोर्ट किसी मामले का संवत: संज्ञान लेता है तो उसका मतलब होता है कि मामला ज्यादा गंभीर है। ज्यादातर मामलों में जब मूल अधिकार से जुड़ा मुद्दा होता है तो कई मामलों में सुप्रीम कोर्ट खुद से मामले की जानकारी ले लेता है और उसकी सुनवाई करता है।

कोलकाता हाईकोर्ट ने दिया था CBI जांच का आदेश

दरसअल, 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनॉर हाल से पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। इसके एक दिन बाद यानी 10 अगस्त को कोलकाता पुलिस ने एक सिविक वालंटियर को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में जब मामला काफी हद तक बढ़ गया और घटना के विरोध में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल पूरे देश में फैल गई तो मामला कोलकाता हाईकोर्ट भी पहुंचा। 13 अगस्त को कोलकाता हाईकोर्ट ने रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) को सौंप दी।

कोलकाता हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि राज्य पुलिस को मामले से जुड़े सभी दस्तावेज 14 अगस्त तक CBI को देने होंगे। सामान्य परिस्थितियों में कोर्ट किसी भी केस को CBI को देने के लिए अधिक समय दे सकती थी, लेकिन यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। और पांच दिन बाद भी पुलिस की जांच में कोई खास प्रगति नहीं हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- बनाएंगे समिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 अगस्त को एक नोटिस जारी किया और कहा कि वह  डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर  सुझाव देने के लिए एक समिति के गठन करेगा। हालांकि, डॉक्टरों की बॉडी ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि पिछली समितियां बड़े फैसले देने में नाकाम रही हैं।

छात्रों का प्रदर्शन जारी

ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के मामले में डॉक्टर जहां पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं पश्चिम बंगाल का भी वैसा ही हाल है। कई मेडिकल कॉलेजों के छात्र न्याय की मांग कर रहे हैं। पोस्टर और तख्तियां लेकर आए चिकित्सकों ने 9 अगस्त को हुई इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं और नारे लगा रहे हैं। आज, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के बावजूद, डॉक्टरों ने कॉलेज स्ट्रीट से लेकर श्यामबाजार तक घुटनों तक पानी में पैदल प्रदर्शन किया। उन्होंने CBI से जांच जल्द पूरी करने की मांग करते हुए नारे भी लगाए।

First Published - August 18, 2024 | 5:05 PM IST

संबंधित पोस्ट