भारत

कर्नाटक में ऑनलाइन सट्टेबाजी पर पूरी तरह बैन, कौशल गेम को मिलेगी छूट; सरकार लाएगी नया कानून

कर्नाटक सरकार ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए पर रोक लगाने का प्रस्ताव दिया है, जबकि कौशल आधारित गेमिंग को लाइसेंस और नियमन के तहत जारी रखने की छूट दी जाएगी।

Published by
अजिंक्या कवाले   
आशीष आर्यन   
Last Updated- July 08, 2025 | 10:13 PM IST

कर्नाटक सरकार ने सभी ऑनलाइन सट्टेबाजी, जुआ और दावं पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव जारी किया है। दरअसल राज्य सरकार तेजी से बढ़ते रियल-मनी गेमिंग क्षेत्र की कड़ी निगरानी की ओर बढ़ रही है। इस समौदा विधेयक की एक प्रति बिजनेस स्टैंडर्ड ने देखी है।

विधेयक के मसौदे के अनुसार ऑनलाइन सट्टेबाजी या जुए के लिए रियल-मनी, टोकन, वर्चुअल करेंसी या इलेक्ट्रॉनिक फंड के उपयोग पर भी प्रतिबंध है। मसौदा विधेयक में कहा गया है कि कौशल के खेलों को ‘विनियमन और लाइसेंसिंग के अधीन, इस निषेध से छूट दी जाएगी।’

राज्य सरकार समय-समय पर यह निर्धारित करेगी कि क्या कौशल  या दावं का खेल है। मसौदा विधेयक में प्रस्ताव किया गया है कि यह निर्धारण न्यायिक मिसालों के आधार पर किया जाएगा। कर्नाटक भी उन राज्यों की लंबी सूची में शामिल हो गया है जो ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र को विनियमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसके अलावा राज्य सरकार एक कर्नाटक ऑनलाइन गेमिंग ऐंड बेटिंग रेगुलेटरी अथॉरिटी का गठन करेगी। इसमें एक अध्यक्ष और तीन अन्य सदस्य होंगे। इनकी नियुक्ति राज्य सरकार करेगी। तीनों सदस्य क्रमशः सूचना प्रौद्योगिकी, फाइनैंस और सामाजिक कल्याण में विशेषज्ञ होंगे।

गेमिंग उद्योग ने इस विधेयक के प्रारूप का स्वागत किया है और इसे ‘स्वागत योग्य’ कदम करार दिया।

 

First Published : July 8, 2025 | 9:57 PM IST