facebookmetapixel
Tax Audit Deadline Extension: CBDT ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की समयसीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ाईH-1B वीजा फीस बढ़ने के बाद IT Funds में क्या करें निवेशक? पैसा लगाएं या बना लें दूरी?PMJDY खाताधारक ध्यान दें! 30 सितंबर तक करा लें Re-KYC, वर्ना बंद हो जाएगा आपका अकाउंटHAL: Defence PSU को मिला ₹62,370 करोड़ का मेगा ऑर्डर, 97 तेजस फाइटर जेट की डील फाइनल; शेयर मूवमेंट पर रखें नजरभारतीय सड़कों पर फिर दौड़ेगी Skoda Octavia RS, प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू; चेक करें संभावित कीमतUPI New Rules: PhonePe, GPay या Paytm यूज करने वाले दें ध्यान! 3 नवंबर से बदल जाएंगे ये UPI नियमबीमा कंपनी ICICI Lombard देने जा रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी फिक्स – जानें डिटेल्सरिलायंस कंज्यूमर ने सरकार के साथ किया ₹40,000 करोड़ का समझौता, देशभर में लगेंगी फूड मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटीHousing Sale 2025 Q3: त्योहारों से पहले सुधरी मकानों की बिक्री, तीसरी तिमाही से दूसरी से ज्यादा बिके मकानJK Cement के शेयर पर खतरा! 27 हफ्तों की तेजी टूटी – अब निवेशक क्या करें, चेक कर लें चार्ट

आईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारी

शुल्क में बेतहाशा वृद्धि के बाद आईटी कंपनियों ने लिया निर्णय, सरकार को दी जानकारी

Last Updated- September 22, 2025 | 10:42 PM IST
H-1B Visa

प्रमुख भारतीय आईटी कंपनियों ने अब एच-1बी वीजा पर निर्भरता को बेहद कम करने का निर्णय लिया है। इस मामले से अवगत सूत्रों ने बताया कि आईटी कंपनियों ने सरकार को यह जानकारी दी है। सरकार को बताया गया है कि आईटी कंपनियां अपने अमेरिकी ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं से संबं​धित कार्यों को भी भारत लाने की योजना बना रही हैं।

अमेरिका ने शनिवार को एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर करने की घोषणा की। उसके बाद भारत सरकार इस मुद्दे पर भारतीय आईटी कंपनियों की राय जानना चाहती थी। भारतीय आईटी कंपनियां एच-1बी वीजा का काफी इस्तेमाल करती हैं। करीब 73 फीसदी एच-1बी वीजा भारत को जारी किया जाता है।

भारतीय आईटी कंपनियों के साथ होने वाली चर्चा से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘भारतीय आईटी कंपनियों ने सरकार को स्पष्ट तौर पर बताया कि वे अब एच-1बी वीजा पर अपनी निर्भरता को काफी कम कर देंगी और अमेरिका से काफी हद तक काम को भारत लाएंगी। आईटी कंपनियों ने यह भी कहा कि वे अमेरिका में अनिश्चितताओं और उन नीतिगत बदलावों में नहीं फंसना चाहती हैं जो उनकी दीर्घकालिक कारोबारी योजना को प्रभावित कर सकते हैं।’

बड़ी तादाद में एच-1बी वीजा वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों, विशेष रूप से एमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, ऐपल, गूगल, वॉलमार्ट और जेपी मॉर्गन को जारी किए जाते हैं। शीर्ष दस कंपनियों को जारी 95,109 एच-1बी वीजा में 94.3 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी इन कंपनियों की है। इस लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में केवल एक भारतीय कंपनी है।

मगर एच-1बी वीजा शुल्क में की गई भारी बढ़ोतरी से भारतीय आईटी कंपनियां भी प्रभावित होंगी। अगर अमेरिकी सरकार के 30 जून, 2025 तक के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो टीसीएस 5,505 एच-1बी वीजा के साथ शीर्ष 100 की सूची में दूसरे पायदान पर है और वह केवल एमेजॉन से पीछे है। इसी प्रकार इन्फोसिस 2,004 एच-1बी वीजा के साथ 13वें पायदान पर और एलटीआई माइंडट्री 1,844 वीजा के साथ 15वें स्थान पर है। शीर्ष 100 की सूची में शामिल अन्य कंपनियों में एचसीएल अमेरिका, विप्रो, टेक महिंद्रा और एलऐंडटी टेक्नॉलजी सर्विसेज शामिल हैं। उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत की शीर्ष 7 कंपनियों ने कुल मिलाकर 13,870 एच-1बी वीजा प्राप्त किए हैं।

अधिकारी ने बताया कि वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों, विशेष रूप से अमेरिकी कंपनियों को ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘एमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल इंक, मेटा और वॉलमार्ट जैसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए इस समस्या से निपटना एक कठिन चुनौती होगी क्योंकि उनके पास ऐसे वीजाधारकों की तादाद काफी अधिक होती है।’

अधिकारी ने यह भी बताया कि अपनी टीम के एक हिस्से को अमेरिका स्थानांतरित करने पर विचार करने वाली स्टार्टअप एआई कंपनियों को अब अपनी रणनीति पर नए सिरे से विचार करना होगा। एच-1बी वीजा शुल्क में भारी वृद्धि किए जाने के बाद वे अब अपनी टीम को भारत में ही रखना पसंद करेंगी।

First Published - September 22, 2025 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट