facebookmetapixel
डीजल ऑटो चालकों के लिए बड़ी खबर! 2025 तक NCR में पूरी तरह बैन होगाG20 में PM मोदी की बड़ी अपील: दुनिया को अब मिलकर तैयार होना होगा आपदाओं के खिलाफ!बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!

आईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारी

शुल्क में बेतहाशा वृद्धि के बाद आईटी कंपनियों ने लिया निर्णय, सरकार को दी जानकारी

Last Updated- September 22, 2025 | 10:42 PM IST
H-1B Visa

प्रमुख भारतीय आईटी कंपनियों ने अब एच-1बी वीजा पर निर्भरता को बेहद कम करने का निर्णय लिया है। इस मामले से अवगत सूत्रों ने बताया कि आईटी कंपनियों ने सरकार को यह जानकारी दी है। सरकार को बताया गया है कि आईटी कंपनियां अपने अमेरिकी ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं से संबं​धित कार्यों को भी भारत लाने की योजना बना रही हैं।

अमेरिका ने शनिवार को एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर करने की घोषणा की। उसके बाद भारत सरकार इस मुद्दे पर भारतीय आईटी कंपनियों की राय जानना चाहती थी। भारतीय आईटी कंपनियां एच-1बी वीजा का काफी इस्तेमाल करती हैं। करीब 73 फीसदी एच-1बी वीजा भारत को जारी किया जाता है।

भारतीय आईटी कंपनियों के साथ होने वाली चर्चा से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘भारतीय आईटी कंपनियों ने सरकार को स्पष्ट तौर पर बताया कि वे अब एच-1बी वीजा पर अपनी निर्भरता को काफी कम कर देंगी और अमेरिका से काफी हद तक काम को भारत लाएंगी। आईटी कंपनियों ने यह भी कहा कि वे अमेरिका में अनिश्चितताओं और उन नीतिगत बदलावों में नहीं फंसना चाहती हैं जो उनकी दीर्घकालिक कारोबारी योजना को प्रभावित कर सकते हैं।’

बड़ी तादाद में एच-1बी वीजा वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों, विशेष रूप से एमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, ऐपल, गूगल, वॉलमार्ट और जेपी मॉर्गन को जारी किए जाते हैं। शीर्ष दस कंपनियों को जारी 95,109 एच-1बी वीजा में 94.3 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी इन कंपनियों की है। इस लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में केवल एक भारतीय कंपनी है।

मगर एच-1बी वीजा शुल्क में की गई भारी बढ़ोतरी से भारतीय आईटी कंपनियां भी प्रभावित होंगी। अगर अमेरिकी सरकार के 30 जून, 2025 तक के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो टीसीएस 5,505 एच-1बी वीजा के साथ शीर्ष 100 की सूची में दूसरे पायदान पर है और वह केवल एमेजॉन से पीछे है। इसी प्रकार इन्फोसिस 2,004 एच-1बी वीजा के साथ 13वें पायदान पर और एलटीआई माइंडट्री 1,844 वीजा के साथ 15वें स्थान पर है। शीर्ष 100 की सूची में शामिल अन्य कंपनियों में एचसीएल अमेरिका, विप्रो, टेक महिंद्रा और एलऐंडटी टेक्नॉलजी सर्विसेज शामिल हैं। उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत की शीर्ष 7 कंपनियों ने कुल मिलाकर 13,870 एच-1बी वीजा प्राप्त किए हैं।

अधिकारी ने बताया कि वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों, विशेष रूप से अमेरिकी कंपनियों को ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘एमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल इंक, मेटा और वॉलमार्ट जैसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए इस समस्या से निपटना एक कठिन चुनौती होगी क्योंकि उनके पास ऐसे वीजाधारकों की तादाद काफी अधिक होती है।’

अधिकारी ने यह भी बताया कि अपनी टीम के एक हिस्से को अमेरिका स्थानांतरित करने पर विचार करने वाली स्टार्टअप एआई कंपनियों को अब अपनी रणनीति पर नए सिरे से विचार करना होगा। एच-1बी वीजा शुल्क में भारी वृद्धि किए जाने के बाद वे अब अपनी टीम को भारत में ही रखना पसंद करेंगी।

First Published - September 22, 2025 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट