facebookmetapixel
ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, बढ़ेगी भारत-UK रणनीतिक साझेदारीRenault लागत कम करने के लिए छंटनी करने की तैयारी में, 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतराExplainer: कौन हैं सनाए ताकाइची, जो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैहर साल मिलेंगे ₹15,000! इस राज्य सरकार का ऑटो रिक्शा, कैब और मैक्सी कैब ड्राइवरों का बड़ा तोहाफाIPO Calendar: मुख्य बोर्ड और SME दोनों में निवेशकों को मिलेगा मौका, जानें लिस्टिंग और आईपीओ का पूरा शेड्यूलपोस्ट ऑफिस की यह स्कीम 5 साल में बना देगी आपको लखपति… बस हर महीने करें 25 हजार का निवेशसरकार ने शुरू की ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ मुहिम, ₹1.84 लाख करोड़ उनके हकदारों तक पहुंचेगाWeWork India IPO: अप्लाई करें या इंतजार करें, देखें पूरी डिटेल्स और फायदे-नुकसानक्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेतायाCorporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन

Israeli time machine Scam: कानपुर में ‘टाइम मशीन’ से जवान बनाने के बहाने 35 करोड़ की ठगी, दंपती फरार

राजीव और रश्मि दुबे नाम के इस दंपती ने दावा किया कि उनकी मशीन उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोक सकती है और लोगों को फिर से जवान बना सकती है।

Last Updated- October 04, 2024 | 9:45 PM IST
time machine fraud

कानपुर में एक अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक दंपती ने ‘इजराइल में बनी टाइम मशीन’ के जरिए जवान बनाने का वादा करके 35 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। राजीव और रश्मि दुबे नाम के इस दंपती ने दावा किया कि उनकी मशीन उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोक सकती है और लोगों को फिर से जवान बना सकती है।

इस दंपती ने ‘रिवाइवल वर्ल्ड’ नाम से किदवई नगर में एक थेरेपी सेंटर खोला था। उन्होंने बुजुर्ग ग्राहकों को यह यकीन दिलाया कि कानपुर का प्रदूषण उनकी उम्र तेजी से बढ़ा रहा है, लेकिन उनकी ऑक्सीजन थेरेपी उन्हें फिर से 25 साल का बना देगी। इस थेरेपी की कीमत 90,000 रुपये प्रति सेशन थी। इतना ही नहीं, दंपती ने ग्राहकों को दोस्तों को लाने पर छूट भी देने का वादा किया, जो एक रेफरल स्कीम की तरह काम करता था।

एसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया, “वे ग्राहकों को रेफरल स्कीम में छूट देने का लालच देते थे। लेकिन कोई टाइम मशीन आई ही नहीं, और न ही किसी की झुर्रियां कम हुई।”

तीन पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और दंपती को देश छोड़ने से रोकने के लिए हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी किया। हालांकि, यह अफवाह है कि वे पहले ही फरार हो चुके हैं।

पीड़ितों में से एक, रेनू सिंह चंदेल ने बताया कि उन्हें एक नया ग्राहक लाने पर एक मुफ्त सेशन देने का वादा किया गया था। उन्होंने कई लोगों को इस थेरेपी से परिचित कराया, यह जाने बिना कि यह एक ठगी थी।

डीसीपी (दक्षिण) अंकिता शर्मा ने पुष्टि की है कि इस ठगी के शिकार 24 से अधिक लोग हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published - October 4, 2024 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट