facebookmetapixel
FTA में डेयरी, MSMEs के हितों का लगातार ध्यान रखता रहा है भारतः पीयूष गोयलसरकार ने ‘QuantumAI’ नाम की फर्जी निवेश स्कीम पर दी चेतावनी, हर महीने ₹3.5 लाख तक की कमाई का वादा झूठाStocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भाव

India-US trade deal: ट्रंप ने दिए 10% से ज्यादा शुल्क के संकेत, इंडोनेशिया मॉडल बनेगा आधार

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि हम कुछ सौदों पर बातचीत कर रहे हैं जिनकी घोषणा होने वाली है। भारत मूल रूप से उसी दिशा में काम कर रहा है।

Last Updated- July 16, 2025 | 10:35 PM IST
India- US Trade Deal

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौता इंडोनेशिया के साथ किए गए करार की तर्ज पर होगा। इंडोने​​शिया के उत्पादों पर अमेरिका में 19 फीसदी शुल्क लगेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को भी प्रस्तावित अंतरिम व्यापार समझौते के तहत मौजूदा 10 फीसदी से अ​धिक शुल्क के लिए तैयार रहना होगा। ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि इंडोनेशिया के साथ द्विपक्षीय समझौते के परिणामस्वरूप अमेरिकी माल इंडोनेशियाई बाजार में बिना शुल्क के पहुंच जाएगा, जिसमें तांबा जैसी मूल्यवान धातुएं शामिल हैं। दूसरी ओर इंडोनेशिया को अमेरिकी बाजार में निर्यात पर 19 फीसदी शुल्क देना पड़ेगा, जो पहले प्रस्तावित 32 फीसदी शुल्क से कम है।

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम कुछ सौदों पर बातचीत कर रहे हैं जिनकी घोषणा होने वाली है। भारत मूल रूप से उसी दिशा में काम कर रहा है। हमें भारत तक पहुंच मिलेगी और आपको यह समझने की जरूरत है कि हमारे पास इनमें से किसी भी देश में कोई पहुंच नहीं थी। अब हम शुल्क के साथ जो कर रहे हैं उसके कारण बाजार में पहुंच मिल रही है।’ यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब अमेरिका 1 अगस्त से पहले कई देशों के साथ व्यापार सौदे करने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका ने स्पष्ट तौर पर देशों से कहा है कि वे उसके साथ सौदा करें या दो अंक के ऊंचे जवाबी शुल्क के लिए तैयार रहें।

भारत से अधिकारियों का एक दल अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत करने वाशिंगटन गया है। भारत अमेरिका के प्रस्तावित 26 फीसदी जवाबी शुल्क और मौजूदा 10 फीसदी बुनियादी शुल्क से छूट के लिए कड़ी सौदेबाजी कर रहा है। हालांकि विशेषज्ञों ने कहा कि ट्रंप के ताजा बयान को देखते हुए 10 फीसदी शुल्क में छूट मिलने की संभावना कम ही दिख रही है। व्यापार अर्थशास्त्री विश्वजित धर ने कहा कि 10 फीसदी का बुनियादी शुल्क बरकरार रहने की संभावना है और भारत को ऊंचे शुल्क के लिए तैयार रहना चाहिए।

वा​णिज्य मंत्रालय के पूर्व अधिकारी और ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के मौजूदा दृष्टिकोण को देखते हुए भारत को अमेरिका के साथ किसी भी व्यापार सौदे पर बातचीत करने में अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘ट्रंप की एकतरफा घोषणाएं जैसे इंडोनेशिया के साथ ‘डन डील’ का दावा करना और यह कहना कि भारत ‘उसी दिशा में काम कर रहा है’, अक्सर वास्तविक वार्ताओं को रोक देती हैं। वियतनाम के मामले में भी ऐसा ही हुआ था। जहां ट्रंप ने कथित सौदे के हिस्से के रूप में वियतनामी सामान पर 20 फीसदी शुल्क की घोषणा की जबकि वियतनामी अधिकारियों ने कहा कि वे केवल 11 फीसदी पर सहमत हुए थे।’ श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की गलतबयानी से बचने के लिए भारत को किसी भी समझौते को स्वीकार करने से पहले संयुक्त रूप से जारी लिखित बयान पर जोर देना चाहिए।’

First Published - July 16, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट