facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

India-US trade deal: ट्रंप ने दिए 10% से ज्यादा शुल्क के संकेत, इंडोनेशिया मॉडल बनेगा आधार

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि हम कुछ सौदों पर बातचीत कर रहे हैं जिनकी घोषणा होने वाली है। भारत मूल रूप से उसी दिशा में काम कर रहा है।

Last Updated- July 16, 2025 | 10:35 PM IST
India- US Trade Deal

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौता इंडोनेशिया के साथ किए गए करार की तर्ज पर होगा। इंडोने​​शिया के उत्पादों पर अमेरिका में 19 फीसदी शुल्क लगेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को भी प्रस्तावित अंतरिम व्यापार समझौते के तहत मौजूदा 10 फीसदी से अ​धिक शुल्क के लिए तैयार रहना होगा। ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि इंडोनेशिया के साथ द्विपक्षीय समझौते के परिणामस्वरूप अमेरिकी माल इंडोनेशियाई बाजार में बिना शुल्क के पहुंच जाएगा, जिसमें तांबा जैसी मूल्यवान धातुएं शामिल हैं। दूसरी ओर इंडोनेशिया को अमेरिकी बाजार में निर्यात पर 19 फीसदी शुल्क देना पड़ेगा, जो पहले प्रस्तावित 32 फीसदी शुल्क से कम है।

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम कुछ सौदों पर बातचीत कर रहे हैं जिनकी घोषणा होने वाली है। भारत मूल रूप से उसी दिशा में काम कर रहा है। हमें भारत तक पहुंच मिलेगी और आपको यह समझने की जरूरत है कि हमारे पास इनमें से किसी भी देश में कोई पहुंच नहीं थी। अब हम शुल्क के साथ जो कर रहे हैं उसके कारण बाजार में पहुंच मिल रही है।’ यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब अमेरिका 1 अगस्त से पहले कई देशों के साथ व्यापार सौदे करने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका ने स्पष्ट तौर पर देशों से कहा है कि वे उसके साथ सौदा करें या दो अंक के ऊंचे जवाबी शुल्क के लिए तैयार रहें।

भारत से अधिकारियों का एक दल अंतरिम व्यापार समझौते पर बातचीत करने वाशिंगटन गया है। भारत अमेरिका के प्रस्तावित 26 फीसदी जवाबी शुल्क और मौजूदा 10 फीसदी बुनियादी शुल्क से छूट के लिए कड़ी सौदेबाजी कर रहा है। हालांकि विशेषज्ञों ने कहा कि ट्रंप के ताजा बयान को देखते हुए 10 फीसदी शुल्क में छूट मिलने की संभावना कम ही दिख रही है। व्यापार अर्थशास्त्री विश्वजित धर ने कहा कि 10 फीसदी का बुनियादी शुल्क बरकरार रहने की संभावना है और भारत को ऊंचे शुल्क के लिए तैयार रहना चाहिए।

वा​णिज्य मंत्रालय के पूर्व अधिकारी और ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के मौजूदा दृष्टिकोण को देखते हुए भारत को अमेरिका के साथ किसी भी व्यापार सौदे पर बातचीत करने में अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘ट्रंप की एकतरफा घोषणाएं जैसे इंडोनेशिया के साथ ‘डन डील’ का दावा करना और यह कहना कि भारत ‘उसी दिशा में काम कर रहा है’, अक्सर वास्तविक वार्ताओं को रोक देती हैं। वियतनाम के मामले में भी ऐसा ही हुआ था। जहां ट्रंप ने कथित सौदे के हिस्से के रूप में वियतनामी सामान पर 20 फीसदी शुल्क की घोषणा की जबकि वियतनामी अधिकारियों ने कहा कि वे केवल 11 फीसदी पर सहमत हुए थे।’ श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की गलतबयानी से बचने के लिए भारत को किसी भी समझौते को स्वीकार करने से पहले संयुक्त रूप से जारी लिखित बयान पर जोर देना चाहिए।’

First Published - July 16, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट