facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

भारत ने तुर्किये के सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी की रद्द तो कंपनी पहुंची कोर्ट, कहा- सरकार ने स्पष्ट कारण नहीं बताया

सेलेबी एविएशन भारत के नौ प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्री सेवाएं, उड़ान संचालन, कार्गो मैनेजमेंट, रैंप सर्विस और गोदाम प्रबंधन जैसे कार्य संभालती है।

Last Updated- May 16, 2025 | 7:26 PM IST
Aeroplane
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pixabay

सेलेबीतुर्किये की प्रमुख ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एविएशन ने भारत सरकार द्वारा उसका सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले को दिल्ली की एक अदालत में चुनौती दी है। कंपनी ने अपनी याचिका में कहा है कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर मंजूरी रद्द की, लेकिन इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं बताया गया। सरकार का यह फैसला सेलेबी के भारत में प्रमुख हवाई अड्डों पर संचालन को प्रभावित कर रहा है, जहां कंपनी पिछले एक दशक से सेवाएं दे रही है।

बता दें कि भारत सरकार ने गुरुवार को सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी, जिसके बाद कंपनी की विभिन्न इकाइयों जैसे सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेलेबी जीएच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेलेबी नास एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और सेलेबी जीएस चेन्नई प्राइवेट लिमिटेड के संचालन को निलंबित कर दिया गया। यह मंजूरी भारत में हवाई अड्डों पर यात्री सेवाएं, कार्गो मैनेजमेंट और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं के लिए जरूरी है। 

सेलेबी एविएशन भारत के नौ प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्री सेवाएं, उड़ान संचालन, कार्गो मैनेजमेंट, रैंप सर्विस और गोदाम प्रबंधन जैसे कार्य संभालती है। इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े हवाई अड्डे भी शामिल हैं। कंपनी मुंबई हवाई अड्डे पर 70% ग्राउंड ऑपरेशन्स का प्रबंधन करती है। इसके अलावा, सेलेबी 5.4 लाख टन कार्गो और 58,000 उड़ानों का प्रबंधन करती थी। कंपनी सामान्य विमानन और डाक सेवाओं में भी विशेष सहायता मुहैया कराती है। 

Also Read: भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच तुर्किये से सेब आयात पर प्रतिबंध की मांग, भारतीय उत्पादकों का बड़ा कदम

तुर्किये ने किया था पाकिस्तान का समर्थन 

इस फैसले का कारण हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को माना जा रहा है। पिछले सप्ताह पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत के खिलाफ तुर्किये निर्मित ड्रोनों के इस्तेमाल की खबरें सामने आई थी। इसके साथ ही, तुर्किये ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने की बात कही थी, जिसमें भारत ने पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया था। 

सेलेबी ने अपने बयान में भारत में अपनी हिस्सेदारी को स्पष्ट करते हुए कहा कि कंपनी का 65% स्वामित्व कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, यूएई और पश्चिमी यूरोप के अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के पास है। इसमें जर्सी में पंजीकृत एक्टेरा पार्टनर्स II एल.पी. की 50% हिस्सेदारी और नीदरलैंड की अल्फा एयरपोर्ट सर्विसेज बीवी की 15% हिस्सेदारी शामिल है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपनी हिस्सेदारी और संचालन को लेकर फैल रही अफवाहों को भी खारिज किया। 

यह मामला अब दिल्ली की अदालत में विचाराधीन है, जहां सेलेबी ने सरकार से सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के कारणों को स्पष्ट करने की मांग की है। इस फैसले का असर भारत के हवाई अड्डों पर सेवाओं और कार्गो प्रबंधन पर पड़ सकता है। 

First Published - May 16, 2025 | 7:09 PM IST

संबंधित पोस्ट