India-Pakistan Border Tensions: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने आज सुबह 11 बजे एक अहम प्रेस ब्रीफिंग का ऐलान किया है। यह ब्रीफिंग सैन्य हालात और सुरक्षा तैयारियों से जुड़ी जानकारी देने के लिए होगी। मंत्रालय ने कहा है कि ब्रीफिंग में मौजूदा स्थिति और आगे की रणनीति पर जानकारी साझा की जाएगी।
ऐसी खबरें भी सामने आ रहीं हैं कि भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा आज सुबह 11 बजे होने वाली मीडिया ब्रीफिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रीफिंग के लिए नई तारीख और समय की घोषणा अभी नहीं की गई है।
सीजफायर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने किया उल्लंघन, लेकिन अब LOC पर हालात शांत
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुई युद्धविराम (Ceasefire) की घोषणा के महज पांच घंटे बाद ही पाकिस्तान की ओर से उल्लंघन की खबरें सामने आने लगीं। इससे समझौते की गंभीरता पर सवाल उठने लगे। इस पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से “गंभीरता और ज़िम्मेदारी” दिखाने की अपील की और कहा कि उसे इन उल्लंघनों पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। हालांकि शुरुआती उल्लंघन के बावजूद भारतीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि नियंत्रण रेखा (LoC) पर अब हालात सामान्य हो गए हैं और किसी तरह की ताज़ा झड़प या तनाव की सूचना नहीं है।
10-11 मई की रात किसी भी तरह की गोलाबारी, ड्रोन गतिविधि या दुश्मन की हलचल की कोई सूचना नहीं मिली है। पंजाब के फिरोजपुर और पठानकोट के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के पूंछ, अखनूर, उरी और राजौरी जैसे संवेदनशील इलाकों में सुबह का माहौल शांतिपूर्ण देखा गया।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुष्टि की है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षा हालात सामान्य हैं और कोई असामान्य गतिविधि नहीं देखी गई है। हालांकि पंजाब के सीमावर्ती ज़िलों में सुरक्षा अलर्ट जारी है और अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाने का किया वादा- ट्रंप
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के थमने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दोनों देशों की नेतृत्व क्षमता की सराहना की है। उन्होंने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के नेताओं की समझदारी और साहसिक फैसले से बेहद प्रभावित हैं, जिससे भारी तबाही और मासूमों की जानें जाने से बच गईं।
ट्रंप ने कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान के मजबूत और स्थिर नेतृत्व पर गर्व करता हूं। दोनों देशों ने यह समझ लिया कि अब आगे बढ़ते टकराव को रोकना जरूरी है, जो लाखों निर्दोष लोगों की जान ले सकता था। आपके इस साहसिक फैसले से आपकी विरासत और भी गौरवशाली बनी है।”
यह भी पढ़ें: समझौते के चंद घंटे बाद ही पाक की नापाक हरकत, भारत ने जताया सख्त ऐतराज; 12 मई को फिर होगी DGMO बातचीत
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका को इस ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय में मदद करने का अवसर मिला, यह हमारे लिए गर्व की बात है। ट्रंप ने यह भी वादा किया कि वह भारत और पाकिस्तान, दोनों के साथ व्यापार को “काफी हद तक” बढ़ाएंगे।
ट्रंप ने कहा, “हालांकि इस बारे में चर्चा नहीं हुई, लेकिन मैं व्यापार को दोनों महान देशों के साथ काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं। इसके साथ ही, मैं दोनों देशों के साथ मिलकर यह भी देखूंगा कि क्या ‘हजार साल पुराने’ कश्मीर मुद्दे का कोई समाधान निकाला जा सकता है।”
उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को इस सफल और ऐतिहासिक कदम के लिए बधाई। ईश्वर आप सभी का मार्गदर्शन करें।”
डिफेंस ऑपरेशंस की लाइव रिपोर्टिंग से बचें: रक्षा मंत्रालय की सख्त चेतावनी
रक्षा मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और आम नागरिकों से अपील की है कि वे रक्षा अभियानों और सुरक्षाबलों की गतिविधियों की लाइव या रियल-टाइम रिपोर्टिंग से बचें।
मंत्रालय ने कहा कि ऐसी संवेदनशील जानकारी को प्रसारित करने से ऑपरेशनों की गोपनीयता भंग हो सकती है और जवानों की जान खतरे में पड़ सकती है। मंत्रालय ने कारगिल युद्ध, 26/11 आतंकी हमले और कंधार विमान अपहरण जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए आगाह किया कि ऐसे मामलों में बिना सोचे-समझे रिपोर्टिंग के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के तहत, धारा 6(1)(p) के अनुसार, आतंकवाद-रोधी अभियानों के दौरान केवल अधिकृत अधिकारी ही जानकारी साझा कर सकते हैं।