facebookmetapixel
Lenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहीं

बौद्धिक संपदा मामले में अमेरिका की निगरानी सूची में भारत

Last Updated- April 27, 2023 | 11:31 PM IST
Protection of intellectual property rights: US retains India on watchlist

अमेरिका ने भारत को बौद्धिक संपदा अधिकारों (intellectual property rights) के संरक्षण व क्रियान्वयन करने के मामले में निगरानी सूची में रखा है। यूनाइटिड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव (यूएसटीआर) ने भारत को ‘प्राथमिक निगरानी सूची’ में रखा है। उसने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकारों के संरक्षण व लागू करने में विश्व की सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं में से एक भारत भी है। इस सूची में शामिल छह अन्य देश चीन, रूस, इंडोनेशिया, चिली, अर्जेंटीना और वेनेजुएला हैं।

भारत बीते एक दशक से ‘प्राथमिक निगरानी सूची’ में है। स्पेशल 301 रिपोर्ट में बौद्धिक संपदा के संरक्षण व लागू करने की वैश्विक स्थिति की वार्षिक समीक्षा है। इस रिपोर्ट के संदर्भ में यूएसटीआर ने कहा कि बीते एक साल से भारत बौद्धिक संपदा संरक्षण और उसे लागू करने के मामले में एक समान नहीं रहा है। इसके अलावा भारत के साथ पेंटेंट के मुद्दे भी चिंता का विषय हैं।

यूएसटीआर ने कहा, ‘‘भारत ने बौद्धिक संपदा को मजूबत करने के लिए कार्य किया है। इसके तहत बौद्धिक संपदा के महत्त्व के बारे में जन जागरूकता बढ़ाई गई है और अमेरिका के साथ आईपी के मुद्दे पर परस्पर सहयोग बढ़ा है। हालांकि स्पेशल 301 रिपोटर्स में उजागर लंबित आई मुद्दों की चिंताओं पर प्रगति की कमी बनी हुई है।’’ इसमें यह भी कहा गया है कि भारत के पेटेंट अधिनियम के तहत पेटेंट के निरस्त होने के संभावित खतरे, पेटेंट वैधता की धारणा की कमी और पेटेंट का संकुचित होता मानदंड है। इससे विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों पर प्रभाव पड़ा है।

हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक भारत प्रौद्योगिकियों तक पहुंच को बढ़ावा देने के लिए आईपी सुरक्षा को सीमित करने को जायज ठहराता रहा है। भारत चिकित्सा उपकरणों, औषधि, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी उत्पादों, सौर ऊर्जा उपकरण और पूंजीगत सामान जैसे आईपी उत्पादों पर सीमा शुल्क लगाता है। हालांकि भारत ने डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन का प्रारूप तय किया है। इसमें पुराने प्रारूप में उठाई गई बौद्धिक संपदा संरक्षण की चिंताओं के निराकरण के लिए कदम उठाए गए हैं। हालांकि साझेदार विधेयक की संक्षिप्त भाषा पर चिंता जताई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘विधेयक के लागू होने के बाद नियम बनाने के चरण में समस्यात्मक मुद्दों को फिर से प्रस्तुत किया जा सकता है।’’ कारोबार से जुड़ी एजेंसियों के मुताबिक भारत में समग्र रूप से बौद्धिक संपदा लागू करना अपर्याप्त है और नकली ट्रेडमार्क समस्या का विषय है।

First Published - April 27, 2023 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट