facebookmetapixel
Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबाव

भारत ने चीन से पांच उत्पादों पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाया

चीन से सस्ते दाम पर आयात होने वाले आइसोप्रोपिल अल्कोहल, सल्फर ब्लैक, सेलोफेन पारदर्शी फिल्म, थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरेथेन और बिना फ्रेम वाले ग्लास मिरर पर यह शुल्क लगाया गया है।

Last Updated- October 24, 2024 | 6:55 AM IST
India imposes anti-dumping duty on five products from China भारत ने चीन से पांच उत्पादों पर डंपिंग-रोधी शुल्क लगाया

भारत ने चीन से होने वाले सस्ते आयात से घरेलू कंपनियों को संरक्षण देने के लिए ग्लास मिरर और सेलोफेन पारदर्शी फिल्म सहित पांच चीनी उत्पादों पर पांच साल के लिए डंपिंग-रोधी शुल्क लगा दिया है।

चीन से सस्ते दाम पर आयात होने वाले आइसोप्रोपिल अल्कोहल, सल्फर ब्लैक, सेलोफेन पारदर्शी फिल्म, थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरेथेन और बिना फ्रेम वाले ग्लास मिरर पर यह शुल्क लगाया गया है।

इन वस्तुओं का सामान्य से कम कीमतों पर चीन से आयात किया जा रहा था। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने पांच अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा कि यह शुल्क पांच साल की अवधि के लिए लगाया जाएगा।

सरकार ने चिकित्सा और औद्योगिक उपयोग वाले आइसोप्रोपिल अल्कोहल को लेकर चीन की विभिन्न फर्मों पर 82 डॉलर प्रति टन और 217 डॉलर प्रति टन का शुल्क लगाया है। इसका उपयोग एंटीसेप्टिक और हैंड सैनिटाइजर के रूप में भी होता है। सल्फर ब्लैक के आयात पर 389 डॉलर प्रति टन तक का शुल्क लगाया गया है। इसका उपयोग कपड़ा, कागज और चमड़े की रंगाई के लिए किया जाता है।

Also read: आंख मूंदकर स्वीकार नहीं कर सकते FDI: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

इसी तरह वाहन, चिकित्सा एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उपयोग वाले थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरेथेन के आयात पर अब 0.93 डॉलर प्रति किलोग्राम से लेकर 1.58 डॉलर प्रति किलोग्राम तक शुल्क लगेगा। पैकिंग सामग्री के रूप में इस्तेमाल होने वाली सेलोफेन पारदर्शी फिल्म का डंपिंग-रोधी शुल्क 1.34 डॉलर प्रति किलोग्राम रखा गया है। वहीं बिना फ्रेम वाले ग्लास मिरर पर 234 डॉलर प्रति टन का शुल्क लगाया गया है।

वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) की सिफारिशों के बाद ये शुल्क लगाए गए हैं। वित्त मंत्रालय इन शुल्कों को लगाने का अंतिम निर्णय लेता है। भारत ने पहले भी चीन सहित विभिन्न देशों से सस्ते आयात से निपटने के लिए कई उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया है। चीन भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।

First Published - October 24, 2024 | 6:55 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट