उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की वेबसाइट बुधवार को हैक हो गई। इस वजह से राज्य में सरकारी बस सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग ठप हो गई है।
यूपी सरकार (UP Govt) की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, UPSRTC की वेबसाइट को बुधवार करीब 2 बजे कुछ विदेशी हैकर्स ने हैक कर लिया। वेबसाइट को वापस शुरू करने का काम चल रहा है लेकिन ऑनलाइन बुकिंग फिर से शुरू होने में लगभग 10 दिन लग सकते है।
इस मामले पर UPSRTC की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “ट्रांसपोर्ट कॉपोरेशन की बसों को मैनुअल टिकटिंग के माध्यम से ऑपरेट किया जा रहा है, ताकि बसों का संचालन प्रभावित न हो। रीजनल अधिकारियों को 24 घंटे बस स्टैंड और डिपो की निगरानी करने के लिए कहा गया है।”
UPSRTC वेबसाइट का प्रबंधन मैसर्स ओरियन प्रो करती है। कंपनी ने वेबसाइट डेटा को रिकवर करने के लिए एक्सपर्ट्स की टीम लगाई है और साथ ही नए सर्वर स्थापित करने और ऑनलाइन बुकिंग बहाल करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है।
बयान के मुताबिक़, वेबसाइट बहाल होने तक टिकट मैन्युअल रूप से जारी किए जाएंगे। UPSRTC अगले 7-10 दिनों में कंपनी के सभी 20 क्षेत्रों और 115 डिपो में ऑनलाइन टिकट प्रणाली को बहाल करने की योजना बना रहा है।