भारत

Gurugram liquor shop: गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर शराब की दुकान 50 करोड़ रुपये में हुई नीलाम!

Gurugram liquor shop: गुरुग्राम के ब्रिस्टल चौक पर शराब की दुकान के लिए दूसरी सबसे ऊंची बोली 48.28 करोड़ रुपये की थी।

Published by
निशा आनंद   
Last Updated- June 14, 2024 | 4:42 PM IST

हरियाणा की नई आबकारी नीति 2024-25 के तहत, सरकार ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर शराब की दुकान को 50.57 करोड़ रुपये की चौंकाने वाली रकम में नीलाम किया है, जैसा कि हिंदुस्तान टाइम्स ने रिपोर्ट किया है। गुरुग्राम के ब्रिस्टल चौक पर शराब की दुकान के लिए दूसरी सबसे ऊंची बोली 48.28 करोड़ रुपये की थी।

गोल्फ कोर्स वाली दुकान के लिए मिली राशि रिजर्व प्राइस से लगभग 37 प्रतिशत अधिक है। सरकारी वेबसाइट के मुताबिक रिजर्व प्राइस 31 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। रिजर्व प्राइस यानी न्यूनतम राशि होती है, जिस पर दुकान की नीलामी की जा सकती है। यह नीति, जो बुधवार को लागू हुई थी, 12 जून, 2025 तक लागू रहेगी।

हरियाणा सरकार के मुताबिक, नीलामी में सबसे ज्यादा रकम वाली 10 दुकानों में से 5 दिल्ली की सीमा के पास वाली हैं। प्रशासन अब तक शहर में 162 जोन की नीलामी कर चुका है, जिनमें 83 पश्चिम में और 79 पूर्व में हैं। इन दुकानों से सरकार को कुल 1,756 करोड़ रुपये मिले हैं। सरकार इन जोनों को आवंटित करने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ई-टेंडर जारी करती रही है।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह राशि रिजर्व प्राइस से 9.4 प्रतिशत ज्यादा है। आबकारी नीति के कारण गुरुग्राम में शराब की कीमतों में भी 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि दुकानों की नीलामी का समय शुभ है क्योंकि शादी का सीजन करीब है और इससे दुकानों में मांग और ग्राहक संख्या बढ़ने का अनुमान है। गुरुग्राम पूर्व और पश्चिम के कुछ क्षेत्रों की नीलामी का अगला दौर 14 जून को निर्धारित है।

First Published : June 14, 2024 | 4:36 PM IST